ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ इस बड़ी टीम का ऐलान, नए कप्तान के साथ जीत का ठोकेगी दावा

By Deepansha kasaudhan On May 15th, 2023
ICC World Cup 2023

वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) इस साल भारत में होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस वनडे टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) की मेजबानी भारत को दी गई है और यह मैच आगामी अक्टूबर या नवंबर के महीने में होने वाला है। गौरतलब है कि साल 2011 के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत में आईसीसी का यह बड़ा टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023) खेला जाएगा। बता दें कि, साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

World Cup 2023 के शेड्यूल का इस दिन होने जा रहा ऐलान, जाने भारत-पाकिस्तान का कहां खेला जाएगा मुकाबला

ICC World Cup 2023 के लिए हुआ टीम का ऐलान

अब इसी बीच एक टीम का ऐलान भी हो गया है। ताजा खबर के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेलने के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। बता दें कि, क्वालीफायर मैचों में वेस्टइंडीज भी खेलेगी और ये मुकाबला ज़िंबाब्वे में होगा। वेस्टइंडीज स्कोर वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफायर में टॉप 2 में अपनी जगह बनानी पड़ेगी, नहीं तो टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी अधूरा रह जाएगा।

बता दें कि, 18 जून से यह मुकाबले खेले जाएंगे और इसमे 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने क्वालीफायर मैचों के लिए 15 सदस्य टीम की घोषणा की है। जिसमे 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेल रहे हैं। टीम इस प्रकार है- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड।

वेस्टइंडीज बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी है कि, इन क्वालीफायर मैच से पहले यूएई के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली है। इसके लिए भी बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज की शुरुआत आगामी 7 जून से होने वाली है। टीम इस प्रकार है – शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, शमरह ब्रूक्स, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, डोमिनिक ड्रेक्स, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस।

Tags: भारत, वनडे वर्ल्ड कप 2023, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, वेस्टइंडीज बोर्ड,