लगातार 2 शतक के बाद आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली को हुआ बड़ा फायदा, जानिए बाबर और किंग कोहली में कौन है आगे

By Adeeba Siddiqui On January 11th, 2023
आईसीसी

आईसीसी: क्रिकेट जगत में फिलहाल टेस्ट सीरीज का दौर चल रहा है. दुनिया भर की क्रिकेट की सभी टीमें एक दुसरे के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और इनमें अपना जोर दिखाती नजर आ रही हैं. भारत और श्रीलंका के बीच भी फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत ने श्रीलंका पर 67 रनों से शानदार जीत अपने नाम की है. श्रीलंका के खिलाफ इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1–0 की बढ़त से आगे हो गई है.

इस मैच में विराट कोहली जा बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला. उनके बल्ले से 113 रनों की शतकीय पारी देखने मिली. विराट कोहली के इस जबरदस्त प्रदर्शन और उनके इस फॉर्म ने हर किसीको काफी प्रभावित किया है. इसी के साथ विराट कोहली ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को भी पछाड़ने का काम किया है. हाल में आईसीसी की वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी हुई है जिसमें विराट बाबर आजम से आगे निकलते नजर आए हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट जारी

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला है. उनके द्वारा इस मैच में शतकीय पारी देखने मिली. मैच में उन्होंने 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से निकले हुए 12 चौके और 1 छक्का भी देखने मिला.

इसी के साथ विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़ दिया है. विराट कोहली इस लिस्ट में छठे स्थान पर आ गए हैं वहीं विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा का भी इस रैंकिंग में इजाफा हुआ है. रोहित शर्मा 8वें स्थान पर आ गए हैं.

आईसीसी वनडे रैंकिंग गेंदबाजों की लिस्ट

आईसीसी के द्वारा जारी की गई वनडे मैचों की गेंदबाजों की रैंकिंग में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. लिस्ट में मोहम्मद सिराज 18वें स्थान पर हैं. मोहम्मद सिराज हाल में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आ रहे हैं. पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 30 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल करी है.

वहीं बात भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की करें तो इस आईसीसी रैंकिंग में बुमराह के स्थान में गिरावट आई है. वो इस समय 19वें स्थान पर मौजूद हैं. आईसीसी की इस गेंदबाजों की रैंकिंग में फिलहाल पहले स्थान पर ट्रेंट बोल्ट बने हुए हैं.

Tags: आईसीसी, बाबर आजम, रोहित शर्मा, वनडे रैंकिंग, विराट कोहली,