जसप्रीत बुमराह की वापसी से रफ्तार के किंग को लगा बहुत बड़ा झटका, फैंस को लगेगा बहुत बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के खिलाड़ी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। वह श्रीलंका के साथ वनडे मैच में गेम खेलते नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में 4 महीने बाद वापसी करेंगे। लेकिन जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम में आने से भारतीय टीम के प्लान को झटका लगा है क्योंकि श्रीलंका के साथ वनडे मैच की टीम पहले ही तैयार हो गई थी और उसी हिसाब से टीम प्लान तैयार हुआ था। अब टीम को नए सिरे से तैयारी करनी होगी।

इस गेंदबाज को जाना पड़ेगा बाहर

टीम इंडिया की वनडे प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह के आने से पहले गेंदबाजों में  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मालिक को चुना गया था। जिनमें से मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक प्लेइंग इलेवन में खेलना निश्चित था, लेकिन अब जब जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने वापसी कर ली थी है, तो इन तीनों में से किसी एक खिलाड़ी का पत्ता कटना निश्चित है।

टीम से बाहर होने वालों नें उमरान मलिक का नाम ऊपर है। वह युवा और नए खिलाड़ी हैं, उनको टीम से बाहर किया जा सकता है। उमरान एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो 150 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। अगर वह नहीं खेलेंगे तो भारत उनकी गति का फायदा नहीं उठा पाएगा।

ऐसा रहा है उमरान मलिक का करियर

उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। वह 2022 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पहली बार मैदान में उतरे थे। उन्होंने अब तक खेले 4 टी20 मैच में 5 विकेट हासिल किए। वहीं अब तक खेले 5 एकदिवसीय मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं। उमरान ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गति से अपनी पहचान बनाई है। वह लगातार 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को प्रभावित कर रहे हैं। उनका जसप्रीत बुमराह के टीम में आने से बाहर होना टीम को नुकसान पहुंचा सकता है।

Tags: उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया, श्रीलंका टी20 सीरीज,