ICC Awards: बाबर से लेकर सूर्या तक, इन खिलाड़ियों के झोली में बरसे आईसीसी अवार्ड्स, इस भारतीय को मिला इमर्जिंग ‘प्लेयर ऑफ ईयर’

By Tanu Chaturvedi On January 27th, 2023
आईसीसी

देश दुनिया के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आईसीसी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करती है। इसके लिए साल 2022 की लिस्ट आईसीसी ने जारी कर दी है। इसमें टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव से लेकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। विदेशी खिलाड़ियों को भी बड़े खिताब और ईनाम से सम्मानित किया गया है। आइए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी के नाम है कौन सा खिताब…

आईसीसी ने इन खिलाड़ियों को दिया ईनाम

क्रिकेट सुर्यकुमार यादव को आईसीसी ने टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने अब तक 45 पारी में कुल 1578 रन बनाए हैं। साल 2022 में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अब तक तीन शतक लगा दिए हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को टी 20 का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को महिला क्रिकेटर के रूप में इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।

उन्होंने बर्मिंघम में Commonwealth Games और ढाका के Asia Cup में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 मैच में 17 विकेट हासिल किए थे।  पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 T-20 मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के अपनी स्विंग से 8 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाज मार्को जैनसन को मैन्स टीम का साल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

आईसीसी टेस्ट प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी

उस्मान ख्वाजा, क्रेग बेथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन

वनडे प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी

बाबर आजम (कप्तान), टॉम लैथम, ट्रेंट बोल्ट, एडम जांपा, ट्रैविस हेड, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सिकंदर रजा और मेंहदी हसन मिराज

टी20 प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी

जॉस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम करन, वानिंदु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल

 

Tags: आईसीसी, प्लेयर ऑफ द ईयर, सूर्यकुमार यादव,