आईसीसी ने जारी की साल 2022 के बेस्ट वनडे खिलाड़ियो की प्लेइंग 11, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
आईसीसी

साल 2022 के क्रिकेट में वनडे टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने बेस्ट 11 प्लेयर्स की लिस्ट  जारी की है। आईसीसी की इस लिस्ट में पिछले साल मैंस टी20 क्रिकेट बल्ले, गेंद और अपना ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को आईसीसी ने टीम में चुना है। वनडे खिलाड़ियों में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है। वहीं, टीम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी जगह मिली है। आईसीसी की तरफ से जारी लिस्ट में न तो विराट कोहली का नाम है और न ही हार्दिक पांड्या का। इस लिस्ट में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी शामिल हैं। उनका नाम है मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर।

सिराज और श्रेयस हैं टीम का हिस्सा

टीम इंडिया के दो खिलाड़ी आईसीसी की इस बेस्ट टीम में मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले साल 17 मैच में 55 की औसत से 724 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक जमाए थे। वहीं, सिराज ने 15 मैच में 4.62 की इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लिए थे। दोनों के वनडे मैच परफॉर्मेंस को देख उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है।

इन देशों के खिलाड़ी भी शामिल

इसके अलावा टीम में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीमों के भी दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा और ट्रैविस हेड को मौका मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम और घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह मिली है। वेस्टइंडीज के शाई होप और अल्जारी जोसेफ को बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह मिली है। ये खिलाड़ी पिछले साल वनडे क्रिकेट में खेलने वाले दुनिया के बेस्ट 11 खिलाड़ी हैं।

कुछ ऐसी है प्लेइंग 11

आईसीसी की इस ऑल टाइम प्लेइंग 11 लिस्ट में  बाबर आजम (कप्तान), टॉम लैथम, ट्रेंट बोल्ट, एडम जांपा, ट्रैविस हेड, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सिकंदर रजा और मेंहदी हसन मिराज को शामिल किया गया है।

Tags: आईसीसी, ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI, बाबर आजम, श्रेयस अय्यर,