लगभग खत्म हो गया भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी का IPL करियर, खराब प्रदर्शन से अपनी ही टीम के लिए विलेन बना प्लेयर

By Deepansha kasaudhan On May 29th, 2023
HARSHAL PATEL

आईपीएल (IPL 2023) यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आखिरी मुकाबाल आज होने वाला है। ये मुकाबला सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होने जा रहा है। आईपीएल 16वें (IPL 16th) सीजन में ऐसे कई ​खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से इन खिलाड़ियों की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है। आज हम ऐसे खिलाड़ी की चर्चा करने जा रहा है जिसका आईपीएल करियर करीब खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

इसके पीछे कारण इस खिलाड़ी का सबसे खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है। हर्षल पटेल (Harshal Patel ) के खराब प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर्स उनको बिल्कुल भाव नहीं दे रहे हैं।

IND vs IRE: हर्षल पटेल ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, दीपक चाहर और स्टुअर्ट बिन्नी को छोड़ दिया पीछे

Harshal Patel आईपीएल 16 खराब प्रदर्शन रहा

वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल (Harshal Patel ) हैं। हर्षल पटेल (Harshal Patel ) को इस आईपीएल सीजन बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। जबकि इस साल उनके पास अच्छा मौका था प्रदर्शन करने का लेकिन उन्होंने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल सीज 16 उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

बता दें कि इस आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने 10 मुकाबले में 12 विकेट लिए हैं और रन काफी तेजी से बर्बाद किए हैं। ऐसे में वो अपनी टीम के लिए विलेन बन चुके हैं। हषर्ल पटेल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 29 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि हर्षल पटेल के आंकड़े शानदार है लेकिन पिछले काफी समय से उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उनको मौका पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Tags: आईपीएल, इंटरनेशनल मैच, हर्षल पटेल,