IND vs IRE: हर्षल पटेल ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, दीपक चाहर और स्टुअर्ट बिन्नी को छोड़ दिया पीछे

By Akash Ranjan On June 30th, 2022
IND vs IRE: हर्षल पटेल ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, दीपक चाहर और स्टुअर्ट बिन्नी को छोड़ दिया पीछे

हर्षल पटेल (Harshal Patel) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया (Team India) का अहम हथियार माना जा रहा है, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जिस तरह से आयरिश बल्लेबाजों ने उनकी धुलाई की, वह भारतीय क्रिकेट फैन्स के गले से नहीं उतर रही है। हर्षल ने अपने कोटे के चार ओवर में 54 रन खर्च डाले और इस दौरान महज एक विकेट निकाला।

इस दौरान हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) का एक अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में किसी तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड अब हर्षल पटेल के खाते में जुड़ गया है।

हर्षल पटेल ने अपने नाम किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

INDIAN TEAM PLAYER HARSHAL PATEL

INDIAN TEAM PLAYER HARSHAL PATEL

टीम इंडिया (Team India) में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में अपने चार ओवर्स में 54 रन खर्च कर दिए और एक विकेट अपने नाम कर लिया। इस दौरान खिलाड़ी की गेंद पर आयरिश बल्लेबाजों ने कुल 6 छक्के लगा दिए। जिसके बाद हर्षल पटेल के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो कभी भी कोई गेंदबाज अपने नाम पर नहीं चाहता है।

एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल (Harshal Patel) के नाम पर दर्ज हो गया है। इसके पहले ये रिकार्ड दीपक चाहर (Deepak Chahar) और स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के नाम पर था। दोनों ही खिलाड़ी खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक एक मैच में पांच पांच छक्के खाए है। लेकिन हर्षल पटेल ने आयरलैंड के खिलाफ छ छक्के के बाद ये रिकॉर्ड उनके नाम पर हो गया है।

भारत ने आयरलैंड का किया सूपड़ा साफ़

INDIAN TEAM WIN T20 SERIES VS IRE

INDIAN TEAM WIN T20 SERIES VS IRE

टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा रोमांचक मैच मात्र चार रन से जीतने के बाद सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। आयरलैंड के साथ भारतीय टीम का 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है, जोकि कायम रहा। हालांकि दूसरे मैच में आयरलैंड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, एक समय पर तो जिस तरह बल्लेबाजी की जा रही थी।

उसे देखकर लग रहा था कि मैच आयरलैंड के पाले में जायेगा। लेकिन ऐसा हुआ नही। अंत में आयरलैंड ने सीरीज जीतकर अपने नाम कर दी।

Tags: IND vs IRE, टीम इंडिया, हर्षल पटेल,