सुरेश रैना ने की हरमनप्रीत कौर की तारीफ तो महिला टीम की कप्तान ने कहा ‘Thank you bhai’, जमकर की तारीफ

By Tanu Chaturvedi On January 31st, 2023
हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका की टीम कर रही है। इस वर्ल्ड कप के लिए सभी महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बधाई दी है। इस पर हरमनप्रीत कौर ने जो रिप्लाई किया वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हरमनप्रीत कौर को दी बधाई

टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने हरमनप्रीत कौर को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि

‘हमारी लड़कियां लड़कों से कम हैं क्या, हरमनप्रीत कौर मुझे मेरी फील्डिंग, पावर हिटिंग और उसी जुनून की याद दिलाती हैं, जब वह देश के लिए खेलती है। क्रिकेट सज्जनों का खेल नहीं है, यह सबका खेल है।’

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हरमनप्रीत ने रिप्लाई देते हुए कहा कि ‘Thank you bhai आपकी यह बात बहुत मायने रखती है।’

हरमनप्रीत कौर को दे रहे हैं बधाई

सभी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत को बधाई दे रहे हैं। खुद टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हरमनप्रीत ने कहा कि हरमनप्रीत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कॉलम में लिखा, ‘हमारे पास सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा प्रतिभा हैं, जो अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत से तरोताजा हैं। इस टीम में अब उनके पास शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव है।’

हरमनप्रीत ने साल 2018 में भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए कप्तान का पद संभाला था। हरमनप्रीत अपनी पारी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्वकप में पहला शतक लगाया था। इसके बाद 2020 में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली थी। इस साल विश्व कप की शुरुआत भी 10 फरवरी से हो रही है। भारतीय टीम सेमीफाइनलिस्ट और उपविजेता के रूप में थी लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

Tags: आईसीसी, सुरेश रैना, हरमनप्रीत कौर,