विराट और रोहित ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज लेकिन हार्दिक पांड्या बनायेंगे अपना हीरो, लगातार देंगे टीम में मौका

By Tanu Chaturvedi On December 30th, 2022
संजू सैमसन

टीम इंडिया को जनवरी के पहले हफ्ते में श्रीलंका के साथ मेजबान टीम के रूप में सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को बाहर रखा गया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर चयनकर्ताओं ने जितना भरोसा जताया है, उतना ही भरोसा अब टीम इंडिया का विकेटकीपर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पर दिखा सकता है। हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की।

संजू सैमसन करेंगे विकेटकीपिंग

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन विकेटकीपिंग कर सकते हैं। संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू 2015 में ही कर लिया था, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। रोहित शर्मा विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुनते थे। वहीं, विराट कोहली की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत को जगह देते थे।

संजू सैमसन को किनारे कर दिया गया था। लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में संजू सैमसन को टीम में जगह मिलेगी क्योंकि श्रीलंका सीरीज से ऋषभ पंत बाहर हैं। ऐसे में हार्दिक एक ऐसे बल्लेबाज को टीम में जगह देना चाहेंगे जो मैच को फिनिश कर सके और मैच खत्म करने में संजू सैमसन का कोई भी मुकाबला नहीं है।

चोट की वजह से बाहर हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को उनकी चोट की वजह से टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन 30 दिसंबर को रुड़की में सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलट गई जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई, हालांकि वह खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें कई गंभीर चोट आई हैं। फैंस उनकी खैरियत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Tags: ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रीलंका सीरीज, हार्दिक पांड्या,