IPL 2022: हार्दिक पंड्या की इस बात को साफ-साफ इंकार करते नज़र आए कोच आशीष नेहरा कहा- “ऐसा कुछ भी नहीं है, यह झूठ हैं”

By Twinkle Chaturvedi On May 31st, 2022
IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने अपने इस कोच से किया था एक वादा, आज पंड्या पर महसूस कर रहे होंगे गर्व

आईपीएल 2022 (IPL)  का फाइनल सीजन की दो सबसे सफल और मजबूत टीम हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और राजस्थान रॉयल्स  के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NARENDRA MODI STADIUM) में खेला गया। राजस्थान सिर्फ 130 रन बनाने में कामयाब रही। शुभमन गिल के 45 नाबाद रन, हार्दिक पंड्या के 34 और डेविड मिलर के 32 नाबाद रन से गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में ही 7 विकटों से यह मुकाबला और अपने पहले लीग के पहले आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद कोच आशीष नेहरा और कप्तान पंड्या अपने अंदाज में एक-दूसरे से बात करते हुए नज़र आए।

हमने पहले साल में ही छक्का लगा दिया- हार्दिक पंड्या

IPL 2022: 'I Was Getting Ready For Super Over. Ashish Bhai Said, "Hold On..."': Hardik Pandya Reveals Chat

अपनी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा करने के बाद गुजरात टाइटंस की बेस्ट जोड़ी कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच आशीष नेहरा एक साथ बात करते हुए नज़र आए। जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या कह रहे हैं-

“हमने पहले ही साल में छक्का लगा दिया. हम चैंपियन बन गए और इससे ज़्यादा प्राउड की बात क्या हो सकती है. लोगों ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है, लेकिन जब से हमने ट्रॉफी जीती है, सब कुछ अच्छा है.”

गुजरात टाइटंस ने अपने पहले फाइनल और पूरे सीजन में कमाल का खेल दिखाया हैं। कल फाइनल में राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही हैं।

यहां देखें हार्दिक और आशीष नेहरा का विडियो

हार्दिक पंड्या की इस बात को इंकार करते नज़र आए आशीष नेहरा

Hardik Pandya Reveals Nehra's Reaction In Last Over Vs SRH: 'Ashu Bhai Said Hey Hold On'

जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने आशीष नेहरा की बहुत तारीफ की। हार्दिक ने कहा हमारी जीत का सारा श्रेय आशीष नेहरा को जाता हैं। हार्दिक की इस बात को आशीष नेहरा इंकार करते नज़र आए-

“बहुत अच्छा अहसास है. ट्राफी जीतने से ज्यादा सबसे महत्वपूर्ण चीज थी जिस तरह से हम खेले और यह देखना बहुत खुशी की बात थी. आपके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा तालमेल बिठाया। हमने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय उन्हें जाता है क्योंकि उन्होंने सभी को बहुत जुनून के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है.”

आशीष नेहरा ने क्रेडिट लेने से मना किया और ये कहते नज़र आए कि- “ऐसा कुछ नहीं हैं, यह झूठ हैं” और मुस्कुराते हुए वहां से चले गए।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल फाइनल, आशीष नेहरा, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, हार्दिक पंडया,