हार्दिक पांड्या 2 सीरीज जीतकर हो गए हैं घमंडी, सैमसन और उमरान को मौका ना देने पर बोले “ये मेरी टीम है मै जिसे चाहूं…

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज को जीत लिया है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने पर फैंस काफी सवाल उठा रहे थे। ऐसा ही एक सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से पूछ लिया गया, इस हार्दिक पांड्या भड़क गए और ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

संजू सैमसन को लेकर भड़के हार्दिक पांड्या

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन और उमरान मलिक को मैदान में मौका न दिए जाने पर हार्दिक से सवाल किए गए तो कप्तान ने कहा कि

‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है। हेड कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा उसे हम खिलाएंगे। बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती और ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते। ये छोटी सीरीज थी। मैं ज्यादा चीजें और चेंज में विश्वास नहीं करता और आगे भी नहीं करूंगा।’

दीपक हुड्डा को लेकर कप्तान ने कही ये बात

कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा को लेकर कहा कि

‘टीम प्रबंधन छठा गेंदबाजी विकल्प चाहता था इसलिए उन्होंने हुड्डा को आजमाया और यह काम कर गया। ऑफ स्पिनर ने दूसरे टी-ट्वेंटी में चार विकेट चटकाए और मंगलवार को भी अच्छी गेंदबाजी की। जैसे मुझे छह गेंदबाजी विकल्प चाहिए थे और वो चीज इस दौरे में आई है। जैसे दीपक ने गेंद डाली है। थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे तो आपके पास नए गेंदबाज इस्तेमाल करके विरोधियों को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे।’

हार्दिक पंड्या तीसरे टी-ट्वेंटी मैच के टाई होने पर कहा कि

‘पूरे ओवर खेलकर मैच जीतना चाहता था, लेकिन यह ऐसा ही है। एक समय मुझे लगा कि इस विकेट पर आक्रमण सबसे अच्छा बचाव है।’

 

Tags: दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या,