“केएल राहुल को निकालो बाहर”- भारत की हार के बाद हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा राहुल के साथ इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करने की कर दी मांग

By Twinkle Chaturvedi On October 31st, 2022
केएल राहुल

हरभजन सिंहः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में अब टीम इंडिया का विजय रथ रूक चुका हैं। कल 30 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भारत (INDIA) को साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) से रोमांचक मुकाबले में 5 विकटों से हार झेलनी पड़ी हैं। भारपत ने वर्ल्ड़ कप की शुरूआत में लगातार दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन अब भारत के हाथों निराशा लगी हैं, मैच में भारत से कई गलतियां हुई हैं जिस पर टीम को काम करने की जरूरत हैं।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (HARBHAJAN SINGH)  ने इस शर्मनाक हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की आवाज उठा दी हैं। हरभजन सिंह ने इन दो खिलाड़ियों की जगह पर टीम में मौजूद होनहार खिलाड़ियों को जगह देने की बात कही हैं।

केएल राहुल को निकालो बाहर- हरभजन सिंह

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का प्रदर्शन बल्लेबाजी में निराशाजनक ता। सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल पाया। केएल राहुल का खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रहा हैं।  वहीं गेंदबाजी में टीम ने शानदार प्रदर्शन तो किया लेकिन अंत के ओवर में टीम उसे लेकर नहीं जा पायी जिसके चलते टीम को हार झेलनी पड़ी। रविचंद्रन अश्विन ने कल के मैच में काफी ज्यादा रन दे डालें।

हरभजन सिंह ने इस हार के बाद केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग कर दी हैं। हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक में बात करते हुए कहा-

“केएल राहुल एक महान खिलाड़ी हैं, हम सभी जानते हैं कि वह एक मैच विजेता हैं। लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहा है, तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए। कार्तिक चोटिल लग रहा है, मुझे नहीं पता कि उसकी क्या स्थिति है। अगर वह उपलब्ध नहीं हैं तो ऋषभ पंत रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आपको ऐसा में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिलेगा। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं।”

चहल को मिलनी चाहिए टीम में जगह- हरभजन सिंह

भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अब तक एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए नजर नहीं आए हैं जिसकी वजह टीम को बल्लेबाज और गेंदबाज का कॉबिनेशन मिल रहा हैं यही हैं, लेकिन अब रोहित शर्मा को चहल को उपयोग करने के बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि अश्विन से ज्यादा किफायती चहल साबित हो सकते हैं। हरभजन सिंह ने चहल को टीम में ले जाने के बारे में बात करते हुए कहा-

“चहल ने विकेट लेकर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है, उन्होंने साबित किया है कि वह इन छोटे प्रारूपों में बड़े मैच के विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर कोई हो सकता है। उसे खेलने नहीं देना एक गलती है और अगर यह मेरे हाथ में होता तो मैं पहली बार में यह गलती नहीं होने देता क्योंकि मैं उसे टीम में शामिल कर लेता।”

Tags: केएल राहुल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह,