गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग 11, दिग्गज को नहीं दी टीम में जगह

By Tanu Chaturvedi On October 21st, 2022
गौतम गंभीर

टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग 11 टीम का चुनाव कर लिया है। भारत पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न ग्राउंड में होना है। इस मैच में किसकी जीत होगी, इसको लेकर सभी उत्सुक हैं। इस बीच 15 खिलाड़ियों में से 11 प्लेइंग टीम का चुनाव गौतम गंभीर ने किया है।

मैच को लेकर क्या बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने टीम का चुनाव करते हुए कहा

“टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच सिर्फ एक पड़ाव है टीम इंडिया की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर हैं। किसी देश को सही तरीके से आप तब जवाब देते है, जब आप चमचमाती ट्रॉफी उठाते हैं”।

गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या के लिए कहा कि वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, उन्हें 6वें नंबर पर जगह दी जानी चाहिए। साथ ही दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को स्थान देने की बात भी गंभीर ने कही। गेंदबाजों के तौर पर मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार Bhuvenshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को टीम का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिल सकती है।

गौतम गंभीर ने बनाई बल्लेबाजों की लिस्ट

गौतम गंभीर ने इस दौरान टीम के लिए कुछ बल्लेबाजों का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भारत ने इंडिया पाकिस्तान का मैच 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इस बार जीत किसकी होगी ये जानने के लिए फैंस काफी बेताब हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए गौतम गंभीर की चुनी प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल।

 

Tags: गौतम गंभीर, टी20 वर्ल्ड कप, भारत पाकिस्तान मैच, रोहित शर्मा,