PAK vs BAN: “सेमीफाइनल में हैं अपून”- पाकिस्तान ने जैसे-तैसे करके आखिर बना ही ली टॉप-4 में जगह, फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शन

By Twinkle Chaturvedi On November 6th, 2022
पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 6 नवंबर का दूसरा मैच आज पाकिस्तान (PAKISTAN) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच सुबह 9ः30 बजे से एडिलेड (ADELAIDE) में खेला जा रहा था। पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर रोक दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 11  गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर 5 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं। इसी के साथ पाकिस्तान जो वर्ल्ड कप से बाहर दिख रही थी उन्होने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली हैं।

यह भी पढ़े- PAK vs BAN: बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा कर पाकिस्तान पंहुचा सेमीफइनल में, दोबारा हो सकता है भारत- पाक महामुकाबला

पाकिस्तान ने कर दिया बड़ा उलटफेर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने पहले दो मुकाबले बहुत बुरे तरीके से हार चुकी थी, जिसके के बाद टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें धरी की धरी रह गई थी। लेकनि टीम ने वापसी करते हुए मैच जीते टीम ने पहले नीदरलैंड्स को हराया फिर साऊथ अफ्रीका को फिर आज बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। आज पाकिस्तान ने पहले गेंद से शानदार खेल दिखाया।

शाहीन अफरीदी ने आज 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम की शादाब खान ने 2 विकेट और हरिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम कर बांग्लादेश को 127 रनों पर ही रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक को आज शानदार शुरूआत मिली। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जिनके बीच पिछले कुछ समय से साझेदारी देखने को नहीं मिल रही थी।

आज उनके बीच 57 रनों की साझेदारी देखने को मिली। बाबर आज ने आज 25 और रिजवान ने 32 रनों की पारी खेली। शान मसूद के नाबाद 24 रनों की पारी से पाक ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। पाक की जीत पर सोशल मीडिया में फैंस के अतरंगी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं।

यह भी पढ़े- RSA vs NED: साऊथ अफ्रीका की हार से भारत ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री, साथ ही पाकिस्तान की भी खुल गई किस्मत

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/jocular676/status/1589165732499451904?s=20&t=I_KYIDbkOYg5x86t_QLYzg

https://twitter.com/usman_saids/status/1589159621784395776?s=20&t=I_KYIDbkOYg5x86t_QLYzg

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, बाबर आजम, शादाब खान,