PAK vs BAN: बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा कर पाकिस्तान पंहुचा सेमीफइनल में, दोबारा हो सकता है भारत- पाक महामुकाबला

By Akash Ranjan On November 6th, 2022
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के 41वें मुकाबले में आज यानी 06 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच एडिलेड (Adelaide) ओवल के मैदान पर मुकाबला खेला गया। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहा इसकी वजह थी कि दोनों में से जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह टीम सीधा सेमीफइनल में पहुंच जाएगी। वहीं इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाये। जिस वजह से पाकिस्तान ने इस मैच को विकेट से जीत लिया है। यानी सेमीफइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन चुकी है पाकिस्तान। इससे पहले आज सुबह भारत सेमीफइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी थी।

यह भी पढ़ें : BAN vs ZIM: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश का शिकार करने को तैयार जिम्बाब्वे की टीम, जानें कब कहाँ कितने बजे और FREE में कैसे देखें LIVE मैच?

बांग्लादेश की पारी, 20 ओवर में 127/8

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। वह अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रही। पाकिस्तान को जीतने के लिए 128 रन बनाने होंगे। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।

आफिफ हुसैन ने नाबाद 24 रन और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाए। लिटन दास 10 रन ही बना सके। कप्तान शाकिब अल हसन और नुरुल हसन खाता नहीं खोल सके। नसुम अहमद सात, मोसादेक हुसैन पांच और तस्कीन अहमद एक रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शादाब खान को दो सफलता मिली। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

पाकिस्तान की पारी, 18.1 ओवर में 128/5

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में धीमी शुरुआत की। पाकिस्तान की टीम ने पावरप्ले (शुरुआती छह ओवर) में बिना किसी नुकसान के 35 रन बना बनाये। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने टीम को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। पहले कप्तान बाबर आजम आउट हुए और उनके बाद मोहम्मद रिजवान पवेलियन लौट गए।

बाबर को 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर नसुम अहमद ने आउट कर दिया। बाबर ने 33 गेंद पर 25 रन बनाए। उन्होंने दो चौके लगाए। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर इबादत हुसैन ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया। रिजवान ने 32 गेंद पर 32 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

PAK vs BAN : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

Tags: एडिलेड ओवल स्टेडियम, टी20 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान और बांग्लादेश,