IND vs SA: “आज तो 300 भी कम पड़ने वाला हैं”- भारतीय टीम में रन मशीन तिगडियों सिराज, हर्षल और उमेश की मौजूदगी देख फैंस ने जमकर लिए मज़े

By Twinkle Chaturvedi On October 4th, 2022
IND vs SA: "आज तो 300 भी कम पड़ने वाला हैं"- भारतीय टीम में रन मशीन तिगडियों सिराज, हर्षल और उमेश की मौजूदगी देख फैंस ने जमकर लिए मज़े

भारतीय टीम (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 4 अक्टूबर को होल्कर स्टेडियम इंदौर (HOLKAR STADIUM INDORE)  शाम 7 बजे से खेला जा रहा हैं। भारतीय टीम इस सीरीज में इस वक्त 2-0 से आगे चल रही हैं। आज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं।

केएल राहुल (KL RAHUL) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को पहले से ही सीरीज के आखिरी मैच के लिए आराम दिया गया था। इसलिए उनकी जगह टीम में उमेश यादव (UMESH YADAV) और श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को मिली हैं। वहीं अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) आज के मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर आज मोहम्मद सिराज (MOH. SIRAJ)  एक्शन में दिखने वाले हैं।

भारतीय टीम की गेंदबाजी क्रम को देख फैंस ने लिए मज़े

आज भारतीय टीम 6 गेंदबाजों के साथ उतरती हुई नजर आ रही हैं। यानि की पांच बल्लेबाज हैं जो पूरे तरीके से बल्लेबाज हैं। ऐसे में फैंस का कहना हैं कि पहले बल्लेबाजी करते हुए डिफेंड की ओर जाना था। इससे गेंदबाजों की परीक्षा होती। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी।  विराट कोहली और केएल राहुल और अर्शदीप सिंह आज प्लेइंग 11 से बाहर हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को 2 गेंदबाज और 1 बल्लेबाज ने रिप्लेस किया हैं। जो की फैंस को विचित्र लग रहा हैं। साथ ही उमेश यादव (UMESH YADAV), हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) और मोहम्मद सिराज (MOH. SIRAJ) को एक साथ गेंदबाजी अटैक में देखकर फैंस जमकर मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना हैं कि आज 300 का स्कोर भी कम पड़ने वाला हैं।

फैंस इन तीनों गेंदबाजों को रन मशीन पुकार रहे हैं। साथ ही फैंस का यह भी कहना हैं कि जब दो आरसीबी के लीजेंड (हर्षल पटेल और सिराज) मिल रहे तो स्कोर 250 पल्स होगा। फैंस जमकर भारतीय टीम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: उमेश यादव, भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, हर्षल पटेल,