IND vs SA: तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, टीम इंडिया में सिराज और उमेश यादव की हुई वापसी

By Akash Ranjan On October 4th, 2022
IND vs SA: तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस! चुनी पहले गेंदबाज़ी, टीम इंडिया में सिराज और उमेश यादव की हुई वापसी

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बीते रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका टीम (IND vs SA) को 16 रनों से हराकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

लेकिन अब टीम इंडिया (team india) साउथ अफ्रीका से अपना आखिरी मुकाबला खेलकर इस सीरीज में क्लिन स्विप करना चाहेगी। वहीं, मेहमान साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में कड़ी टक्कर दी थी, ऐसे में तीसरे मैच में अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा।

भारत ने जीता टॉस, चुनी पहले गेंदबाज़ी

भारत और साउथ अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहने वाली है, यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। अगर गेंदबाजी में चमत्कार हो जाए तो बात अलग है, वर्ना पिच में तो गेंदबाजों के लिए ज्यादा ख़ास कुछ नहीं है। यहां दोनों पारियों में 400 से अधिक रन देखने को मिल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से अधिक रन बनाने होंगे, या 190 के आस पास तभी रनों को डिफेंड किया जा सकता है।

तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवूमा, राइली रूसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, अनरिख नॉर्खिये, तबरेज शंसी।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और साउथ अफ्रीका, होल्कर स्टेडियम,