IND vs SA: भारत के क्लीन स्वीप के इरादे को तोड़ेगी साउथ अफ्रीका की ये सलामी जोड़ी, एक ने पिछले मैच में दिखाया था ट्रेलर

By Akash Ranjan On October 4th, 2022

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बीते रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका टीम (IND vs SA) को 16 रनों से हराकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

लेकिन अब टीम इंडिया (team india) साउथ अफ्रीका से अपना आखिरी मुकाबला खेलकर इस सीरीज में क्लिन स्विप करना चाहेगी। वहीं, मेहमान साउथ अफ्रीका ने दूसरे मैच में कड़ी टक्कर दी थी, ऐसे में तीसरे मैच में अफ्रीका को हराना आसान नहीं होगा। तो आइये जानते है तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है।

भारत के खिलाफ ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी

भारत के खिलाफ तीसरे और आख़िरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका टीम की ओर से कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) सलामी बल्लेबाज़ी के तौर पर खेलेंगे। भारत के खिलाफ पिछले दोनों मुकाबलो में तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ही सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

पिछले दोनो मैच में कप्तान कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके है। पिछले मैच में कप्तान 0 रन पर आउट हो गए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने अच्छी बल्लेबाजी की है। तीसरे टी20 मैच में दोनों खिलाड़ियों के ऊपर जीत की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होगी। सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतना जरूरी है। जिसके लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों को टीम को एक अच्छी शुरुआत देनी होगी।

अफ्रीका टीम को अपनी गेंदबाजी में दिखाना होगा दम

पिछले मुकाबले में अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी में तो कमाल की रही, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने टीम के लिए काफी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। डी कॉक ने 69 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि मिलर 106 रन पर नाबाद रहे।

वहीं गेंदबाजी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर रन लुटाए। जिसकी वजह से भारतीय टीम 237 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर पाई। केशव महाराज इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल की। अब अगर टीम को सीरीज का एक मुकाबला जीतना है तो उसको अगले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी में दम दिखाना होगा।

तीसरे मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बवूमा, राइली रूसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, अनरिख नॉर्खिये, तबरेज शंसी।

Tags: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, भारत और साउथ अफ्रीका, सलामी जोड़ी,