IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के होंगे ये 3 बड़े बदलाव, राहुल- कोहली की जगह लेंगे ये खिलाडी

By Akash Ranjan On October 3rd, 2022
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के होंगे ये 3 बड़े बदलाव, राहुल- कोहली की जगह लेंगे ये खिलाडी

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार 04 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बीते रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका टीम (IND vs SA) को 16 रनों से हराकर इस सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।

ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आखिरी मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेंगी। वहीं इस मुकाबले में दो मैचों से बेंच गरम कर रहे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया से केएल राहुल और विराट कोहली तीसरे मैच से बाहर हो चुके है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग-XI में ये बदलाव कर सकते है।

तीसरे मैच में टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में केएल राहुल को आराम दिए जाने के बाद रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rohit Sharma And Rishabh Pant) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है। पंत की पिछले दोनों मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई।

अगर वो इस मुकाबले में ओपनिंग करते हैंं तो उनके पास खुलकर बैटिंग करने के लिए लंबा समय हो होगा। इससे पहले पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पारी का आगज करते हुए देखा गया। ऐसे में यह भारतीय सलामी जोड़ी एक बार फिर साउथ अफ्रीका के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

विराट कोहली की जगह इस बल्लेबाज़ को मिलेगा मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह कौन लेगा। इसको लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है। क्योंकि जानकारी के अनुसार विराट को कार्यभार प्रबंधन की नीति के तहत तीसरे टी20 मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है।

इनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आक्रमक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

वहीं पांचवे नंबर पर 27 साल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल को इस मुकाबले में आराम दिया गया है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है। शाहबाज भी बड़े शाट्स लगाकर किसी भी मैच को मूवेंटम चैंज करने का माद्दा रखते हैं।

तीसरे मैच में सिराज को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया पिछले कुछ समय से खराब बॉलिंग से जूझ रही है। एशिया कप में मिली हार के बाद ये सिलसिला जारी है। ऐसे में बैंच गरम कर रहे मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

सिराज ने हाल में काउंट्री किक्रेट में डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपने पहले मैच में 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर दौड़ दी थी। ऐसे में अगर सिराज को इस मुकाबले में मौका मिलता है तो वो इस अवसर को दोनों हाथों से लूटना चाहेंगे।

तीसरे मैच के लिए भारत संभावित प्लेइंग-XI

भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद और अर्शदीप सिंह।

Tags: टी20 सीरीज, भारत और साउथ अफ्रीका, होलकर स्टेडियम,