IND vs NED: “बड़े दिनों पर 19वें ओवर का सदमा गया हैं”- भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स की हवाईयां उड़ाकर 56 रनों से जीता मैच, फैंस का बन गया दिन

By Twinkle Chaturvedi On October 27th, 2022
IND vs NED: "बड़े दिनों पर 19वें ओवर का सदमा गया हैं"- भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स की हवाईयां उड़ाकर 56 रनों से जीता मैच, फैंस का बन गया दिन

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 27 अक्टूबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और नीदरलैंड्स (NEITHERLANDS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राऊंड (SYDNEY CRICKET GROUND) में खेला जा रहा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के 51 रन और विराट कोहली के 62 रनों की नाबाद पारी की मदद से 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते नीदरलैंड्स आज 123 रन ही बना पायी। भारत ने 56 रनों से यह मुकाबला जीतकर टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी जीत दर्ज कर ली हैं। भारतीय गेंदबाजों द्वारा आज एक बार और शानदार प्रदर्शन देखने को मिले जिसे लेकर फैंस बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स का किया बुरा हर्स

आज जितनी अच्छी भारत की बल्लेबाजी नजर आयी उससे कहीं ज्यादा अच्छा आज  गेंदबाजी नजर आई हैं। आज गेंदबाज आग उगलते हुए नजर आए। भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद से अटैक करना शुरू किया। उन्होने तीसरे ही ओवर में ओपनर विक्रमजीत सिंह को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद स्पिनर अक्षर पटेल का जलवा दिखा, अक्षर पटेल को आज रोहित शर्मा ने नई गेंद में इस्तेमाल किया और वह इस पर खड़े होते हुए नजर आए।

अक्षर ने पावरप्ले के अंदर ही विकेट झटका के दिए। आज अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन और 2 विकेट लेकिन अपना स्पेल पूरा किया। रविचंद्रन अश्विन ने भी 4 ओवरों में 21 रन और 2 विकेट लेकिन शानदार खेल दिखाया। मोहम्मद शमी की डेथ गेंदबाजी आज फिर टीम इंडिया के काफी काम आयी, शमी ने । भुवी आज नई गेंद और पुरानी गेंद दोनों से अटैक करते दिखें।

भुवी ने अपने स्पेल में 9 रन देकर और 2 विकेट चटकाकर और अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट लेकर नीदरलैंड्स की हवा टाइट कर दी। फैंस गेंदबाजों के प्रदर्शन और जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: अक्षर पटेल, टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम नीदरलैंड्स, भुवनेश्वर कुमार,