IND vs AUS: “ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे”- अक्षर पटेल ने आस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियां, सजदे में झुके फैंस ने मीम्स के जरिए जमकर लिए मज़े

By Twinkle Chaturvedi On September 25th, 2022
IND vs AUS: "ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल छे"- अक्षर पटेल ने आस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियां, सजदे में झुके फैंस ने मीम्स के जरिए जमकर लिए मज़े

अक्षर पटेलः भारत (INDIA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आ 25 सिंतबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद (RAJIV GANDHI INTERNATIONAL STADIUM) में शाम 7 बजे से खेला जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं। आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) की गेंदबाजी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया हैं।

अक्षर पटेल की गेंदबाजी के चर्च हुए मशहूर

भारतीय टीम आज गेंदबाजी करते हुए शुरूआत में थोड़ी कमडोर नजर आयी। आस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज कैमरॉन ग्रीन ने 5 ओवर के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज वापसी करते दिखें। अक्षर पटेल (AXAR PATEL) आज एक बार फिर छाए हुए नजर आए। आज अक्षर ने अपने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

और तो और ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) को रन आऊट भी किया। कुल मिलाकर यह सीरीज अक्षर पटेल के लिए बड़े सपने की तरह रहा हैं। रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA)  के रिप्लेसमेंट से टीम में जगह बनाने वाले अक्षर आज अपनी छाप छोड़ रहे हैं। फैंस ने तो बुमराह और हर्षल जैसे गेंदबाजों को अक्षर से सीखने की हिदायत दी हैं। सोशल मीडिया में फैंस जमकर अक्षर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/rishu_1809/status/1574047628241014785?s=20&t=3gZxca-2JsrG37YcCNBVrA

Tags: अक्षर पटेल, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा,
Exit mobile version