विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, इनकी कहानी जीत लेगी फैंस का दिल

इंग्लैंड के क्रिकेटर इयोन मोर्गन को उनके गेम के कारण सभी जानते हैं। उन्होंने 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप जीता है। इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
2006 में किया डेब्यू
इयोन मोर्गन का जन्म सितंबर 1986 में डबलिन आयरलैंड में हुआ था। 36 साल के ईयान 2006 में उन्होंने आयरलैंड के लिए ओडीआई में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से खेलना शुरू किया। उन्होंने 38 की औसत से 268 रन बनाए थे और 2006 की घटना में उन्होंने इसका समर्थन किया था जब वह कुल मिलाकर दूसरे प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में समाप्त हुए थे। इयोन मोर्गन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 देशों के लिए सेंचुरी बनाई है। मोर्गन ने 248 ओडीआई में 7701 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है।
2022 में लगाया था शतक
इयोन ने जून 2022 तक पिछले 65 इनिंग्स में उन्होंने सिर्फ एक और शतक लगाया था। इस वजह से उन पर रिजाइन करने का भारी दबाव था। फरवरी 2023 में संन्यास की घोषणा कर दी। तारा रिजवे से 2010 में एडिलेड के एक बार में मिले थे। लंबे समय तक डेट करने के बाद 2017 में दोनों ने इंगेजमेंट की और 2018 में शादी कर ली। फिलहाल इस कपल का एक बेटा है।
अपने रिटायरमेंट को लेकर कही थी ये बात
मोर्गन इंग्लैंड को वनडे विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने पिछले साल जून के महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इयोन मोर्गन ने अपने बयान में कहा,
“बहुत गर्व के साथ मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। जिसने मुझे इतने सालों में बहुत कुछ दिया है। 2005 में मिडिलसेक्स में शामिल होने से लेकर इंग्लैंड में जाने और दक्षिण अफ्रीका लीग में खेलने तक मैंने हर पल का मजा लिया है। जैसा कि हर खिलाड़ी के करियर में होता है, वैसे ही मेरे भी करियर में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त इस सब के दौरान मेरी साथ रहे हैं। मैं अपनी पत्नी तारा, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को विशेष रूप से धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त मेरा समर्थन किया है।”