England Cricket Board ने विश्व कप के लिए इस दिग्गज की कराई वापसी, 3 साल बाद आयेंगे टीम में नजर

By Satyodaya On September 7th, 2022
England Cricket Board ने इस तूफानी बल्लेबाज को किया सेलेक्स, 3 साल बाद चलाएंगे बल्ला

बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने t20 वर्ल्ड कप टीम में एलेक्स हेल्स को स्थान दिया है। एलेक्स हेल्स को जॉनी बेयरस्टो के चोटिल होने के बाद इंग्लिश टीम में जोड़ा गया। ज्ञात हो कि एलेक्स हेल्स पिछले 3 साल से टीम से बाहर चल रहे थे। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन अनुशासनहीनता के केस की वजह से उन्हें टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया था। फिलहाल खिलाड़ी एक बार फिर से टीम में शामिल हो गए हैं।

पाक जाएंगे एलेक्स

England Cricket Board ने इस तूफानी बल्लेबाज को किया सेलेक्स, 3 साल बाद चलाएंगे बल्ला

t20 वर्ल्ड कप के पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान दौरे पर जाना पड़ेगा ।जहां वह सात मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। पाकिस्तान जाने वाली टीम में शामिल हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार हेल्स को पहले जेसन रॉय के स्थान पर जगह मिलने वाली थी और लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो को चोट लग गई और इस तरह इस बल्लेबाज को 3 साल बाद टीम में वापसी मिल गई।

बल्लेबाजी में है दम

England Cricket Board ने इस तूफानी बल्लेबाज को किया सेलेक्स, 3 साल बाद चलाएंगे बल्ला

टी20 क्रिकेट में एलेक्स बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी तक 60 इंटरनेशनल मैच में 31 से ज्यादा की औसत से 1644 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। यही नहीं फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हेल्स ने अपना अलग नाम कमा लिया है। बिग बैश हो या पीएसएल वो हर तरफ अपनी छाप छोड़ चुके हैं। फिलहाल इसके बाद भी 3 सालों से उन्हें इंग्लिश टीम में मौका नहीं मिला।

ऑयन मॉर्गन थे खिलाफ

England Cricket Board ने इस तूफानी बल्लेबाज को किया सेलेक्स, 3 साल बाद चलाएंगे बल्ला

ज्ञात हो कि इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन ऑयन मॉर्गन हेल्स की वापसी के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने बहुत बार सार्वजनिक मंच पर इस खिलाड़ी की अनुशासनहीनता के बारे में बात की। एलेक्स साल 2019 वर्ल्ड कप से पहले टेस्ट में फेल हो गए थे। इसी के साथ ही वह सितंबर 2017 में ब्रिस्टल क्लब के नाइट क्लब में हुए झगड़े में भी शामिल थे।

इस मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी हेल्स के साथ आए थे। उन पर नस्लवाद का आरोप लगाया गया था । गैरी बैलेंस के साथ-साथ अजीम रफीक ने नस्लवाद मामले में हेल्स का नाम भी लिया था। फिलहाल अब t20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए उनसे आशा की जा रही है कि हेल्स अनुशासन में रहेंगे और महत्त्व समझकर गेम खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें-Ravindra Jadeja के घुटने की सर्जरी हुई सफल, ऑलराउंडर ने इंस्टा पोस्ट करके दी फैंस को बड़ी खुशखबरी

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय,