क्या इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने तोड़ दिया Shoaib Akhtar का रिकार्ड? सामने आया वीडियो तो पता चला सच

By Satyodaya On September 12th, 2022
क्या इंग्लैंड की इस गेंदबाज ने तोड़ दिया Shoaib Akhtar का रिकार्ड? सामने आया वीडियो तो पता चला सच

हमेशा से ही तेज गेंदबाजों की रफ्तार प्रशंसकों को अपनी ओर खींचती है। भारतीय क्रिकेट फैंस बीते कुछ महीनों में उमरान मलिक की लगातार 150 प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी गेंदों से रोमांचक हो रहे हैं। दुनिया भर में बहुत गेंदबाज ऐसे ही तूफानी रफ्तार के बॉलिंग करते नजर आते हैं। फिर भी आज तक दिग्गज पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)के तेज गेंद के रिकॉर्ड को कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया, लेकिन सबको हैरान करते हुए इंग्लैंड के एक युवा गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में 172 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के बॉलिंग करके सबको हैरान कर दिया है।

इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया Shoaib Akhtar का रिकार्ड

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच t20 सीरीज के पहले मैच में ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसने सबको अचंभे में डाल दिया। इंग्लैंड की तरफ से 21 साल की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने अपना t20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में वह कोई विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने पहले ही ओवर में दूसरी गेंद पर रफ्तार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

यह बात हैरान करने वाली है लेकिन इससे पहले कि आप इस पर पूरी तरीके से यकीन कर ले, तो इतना बता दे कि शोएब अख्तर की 161.1 किलोमीटर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड आज भी वैसा ही है। अब सवाल यह उठता है कि लॉरेन बेल ने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से हर ओर उनके बारे में बात हो रही हैं। असल में भारतीय पारी का पहला ही ओवर बेल ने कराया और ओवर की दूसरी ही बाल को भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने डिफेंड कर दिया। यहां तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था, केवल यही नहीं इसी ओवर की तीसरी गेंद की रफ्तार 156 किलोमीटर प्रति घंटा से आई जबकि चौथी गेंद शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को पार करते हुए 163 किलोमीटर प्रति घंटा के पहुंची।

इस वजह से हो रहे बेल के चर्चे

अब किसी की गेंद इतनी अधिक रफ्तार से दिखाई देगी तो नॉर्मल सी बात है हर ओर उसी व्यक्ति का नाम सामने आएगा। ऐसे में यह फैंस भी नहीं थे और उन्होंने तुरंत ही इसे पकड़ते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है। जाहिर तौर पर लॉरेन बेल की गेंद में इतनी रफ्तार नहीं थी और यह सब मैच का प्रसारण कर रहे चैनल में ग्राफिक्स की गलती की के कारण हुआ। फिर भी डेब्यु मैच में बेल की चर्चा तो हो ही गई।

इसे भी पढ़ें-SL vs PAK: दुबई में सुरक्षाकर्मियों ने की भारतीय फैंस के साथ गलत व्यवहार, वायरल हुआ वीडियो

Tags: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम, भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, लॉरेन बेल, शोएब अख्तर,