ENG vs PAK: इंग्लैंड को चित कर पाकिस्तान जीतेगी दूसरा टी20 वर्ल्ड कप, बाबर आजम की सेना में इन 11 खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

By Twinkle Chaturvedi On November 12th, 2022
पाकिस्तान

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तानः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के दो फाइनल टीमें हमें मिल चुकी हैं, 13 नवंबर को सारा इंतजार खत्म कर दोनों में से एक टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करते दिखेगी। इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) दोनों का ही सफर इस वर्ल्ड कप में रोमांच से भरा रहा हैं। पाकिस्तान जो पहले दो मैच हारने के बाद लगभग बाहर थी।

टीम ने साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की हार और बांग्लादेश (BANGLADESH) के खिलाफ आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल पक्का किया। फिर टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री मारी। पाकिस्तान के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका हैं। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान इंग्लैंड को चित कर ट्रॉफी अपने नाम करती हुई नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं फाइनल मैच में पाकिस्तान किस प्लेइंग 11 के साथ नजर आएगी।

यह भी पढे़- IND vs ENG :पाकिस्तानी फैंस ने भारत की हार का मनाया जश्न, स्टेडियम के बाहर पहुंच कर लगे भारतीय फैंस को चिढ़ाने, वायरल हुआ VIDEO

बाबर-रिजवान की जोड़ी से बचना होगा नामुमकिन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम (BABAR AZAM) और मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) की जोड़ी ज्यादा कमाल करती हुई नजर नहीं आई थी लेकिन दोनों ने सेमीफाइनल में अपना खूब जलवा दिखाया जब टीम को बहुत जरूरत थी। बाबर आजम ने 53 और रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली जिसके दम पर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा पाई थी। फाइनल में भी मेलबर्न के मैदान पर दोनों बल्लेबाजों का जलवा दिखने वाला हैं। तीन नंबर पर हमें शान मसूद (SHAN MASSOD) और चार नंबर पर हमें इफ्तिखार अहमद (IFTIKHAR AHMED) नजर आने वाले हैं।

मोहम्मद हैरिस फिर निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

मोहम्मद हैरिस (MOH. HARRIS) ने पिछले मैच में तीन नबंर पर उतर कर पाकिस्तान की जीत की पर ठप्पा लगा दिया था। मोहम्मद हैरिस फाइनल में भी जरूरत पड़ने पर किसी भी नंबर पर उतर कर जिम्मेदारी लेते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद हैरिस नंबर-5 पर नजर आएंगे। शादाब खान (SHADAB KHAN) नंबर-6 और मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ)  नंबर-7 पर बल्लेबाजी कर पाक को एक अच्छा फिनिश देते हुए नजर आएंगे।

इन गेंदबाजों का रहेगा जलवा

पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट इस वर्ल्ड कप की सबसे खतरनाक गेंदबाजी यूनिट रही हैं। और टीम के लिए सबसे खुशी की बात यह हैं कि शाहीन शाह अफरीदी (SHAHEEN SHAH AFRIDI) फॉर्म में वापस दिख रहे हैं। शाहीन ने पिछले मैच में शानदार स्पेल डालते हुए 2 विकेट अपने नाम की थी। साथ ही शादाब खान (SHADAB KHAN), हरिस रऊफ (HARIS RAUF), नसीम शाह (NASSEEM SHAH), असिफ अली (ASIF ALI) और मोहम्मद नवाज (MOH. NAWAZ) टीम की नईया पार लगाने में पूरा दम दिखाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े- IND vs ENG : सच हुआ 1992 वर्ल्डकप का संयोग! सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब फाइनल की जंग पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, असिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, हरिस रऊफ, नसीम शाह।

Tags: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी,