PAK vs ENG: पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में बैंड बजाने इंग्लैंड ने कस ली हैं कमर, फाइनल मैच में ऐसी होगी प्लेइंग 11

By Twinkle Chaturvedi On November 12th, 2022
इंग्लैंड

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तानः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के दो फाइनल टीमें हमें मिल चुकी हैं, 13 नवंबर को सारा इंतजार खत्म कर दोनों में से एक टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करते दिखेगी। इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) दोनों का ही सफर इस वर्ल्ड कप में रोमांच से भरा रहा हैं। इंग्लैंड को इस वर्ल्ड का सबसे बड़ा झटका आयरलैंड (IRELAND) की टीम ने दिया था लेकिन टीम उसके बाद उठ खड़ी हुई।

टीम ने भारत (INDIA) के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया उससे पता चलता हैं कि टीम दबाव से बिल्कुल भी नहीं डरती। टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही काफी ज्यादा गहराई हैं। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल जीता हैं उससे काफी सारा आत्मविश्वास मिला होगा जिसे लेकर टीम फाइनल में उतरती हुई नजर आएगी। आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 क्या रहेगी।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टीम इंडिया की मिली से बना शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बना भारत

इंग्लैंड की टॉप ऑर्डर ही दिला देगी जीत

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों ने ही पिछले मैच में 170 रन की पॉर्टनरशिप कर मैच जीतवा दिया था। कप्तान जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह ओपनिंग जोड़ी पाकिस्तान का काल बन सकती हैं। क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। फिल सॉल्ट (PHIL SALT) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जिसके चलते वह तीन नंबर पर नजर आएंगे। चौथे नंबर पर हमें बेन स्टोक्स (BEN STOKES) नजर आएंगे।

लिविंगस्टोन व मोईन अली खेलेंगे फिनिशिंग पारी

हैरी ब्रुक (HARRY BROOK) जो एक शानदार खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में अब तक वो उतने शानदार तो नजर नहीं आए हैं लेकिन वह कभी भी मैच पलट सकते हैं। हैरी भारत के खिलाफ 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। लियाम लिविंग्स्टोन और मोईन अली (MOEIN ALI) जो अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं टीम के लिए फिनिशिंग पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही सैम कुरेन (SAM CURRAN) 8 नंबर पर उतर कर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।

गेंदबाज का दिखेगा जलवा

इंग्लैंड के गेंदबाजों का वर्ल्ड कप में अब तक रौब रहा हैं। सबसे पहले तो टीम के पास 5 ऐसे गेंदबाज हैं तो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और गेंदबाजी करते वक्त विकेट निकाल कर भी देते हैं। टीम के पास बेन स्टोक्स (BEN STOKES), लियाम लिविंगस्टोन (LIAM LIVINGSTONE), सैम कुरेन, क्रिस वोक्स (CHRIS WOAKES) और मोईन अली (MOEIN ALI) जैसे ऑलराऊंडर हैं। जिनके चलते टीम की गेंदबाजी व बल्लेबाजी मजबूत हैं।

साथ ही टीम के फुल टाइम बॉलर आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन तो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हंगामा मचाते दिखे हैं। आदिल राशिद (AADIL RASHID) ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ कमाल का स्पेल डाला था। क्रिस जॉर्डन (CHRIS JORDAN) जो मार्क वुड के चोटिल होने के बाद टीम का हिस्सा बनें उन्होने भारत के खिलाफ रन तो लुटाए लेकिन उन्होने 3 अहम विकेट ली जो इंग्लैंड की जीत का काऱण बनी हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंग्स्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन।

यह भी पढ़े- IND vs ENG : “भारत पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ने के लायक नहीं था” टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर कसा तंज

Tags: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बेन स्टोक्स,