चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलरांउडर को अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, कप्तान को लगा बड़ा झटका

By Tanu Chaturvedi On January 9th, 2023
ड्वेन प्रीटोरियस

आईपीएल की टीम के खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का बड़ा फैसला किया है। आपको बता दें ड्वेन प्रीटोरियस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया है क्योंकि वो अन्य देशों की टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी बात…

संन्यास की बात को लेकर बोले ड्वेन प्रीटोरियस

ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास को लेकर कहा

“कुछ दिनों पहले, मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक लिया। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। बड़े होकर मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रोटियाज के लिए खेलना था। मुझे नहीं पता था कि यह कैसे होने वाला था, लेकिन भगवान ने मुझे प्रतिभा और सफल होने के लिए एक गंभीर इच्छाशक्ति दी। बाकी सब कुछ उनके हाथ में था।”

कुछ ऐसा है ड्वेन का करियर

ड्वेन प्रीटोरियस टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम से अच्छा परफॉर्म किया है। ड्वेन ने अपना डेब्यू क्रिकेट आयरलैंड के लिए खेला था। उन्होंने सबसे पहला मैच साल 2016 में खेला था। 6 साल के करियर में ही सन्यास लेने की बात से उनके फैंस काफी हैरान हैं। बता दें कि अब तक के करियर में उनके नाम 3 टेस्ट, 27 वनडे औऱ 30 टी-20 मैच हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 536 रन और 77 विकेट दर्ज किए हैं।

33 साल के प्रीटोरियस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (csk) की टीम का हिस्सा हैं। पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 50 लाख रुपये में खरीदा गया था। आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया। पिछले साल उन्होंने चेन्नई के लिए 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 44 रन बनाए और 6 विकेट अपने खाते में डाले।

 

Tags: आईपीएल, चेन्नई सुपर किंंग्स, ड्वेन प्रीटोरियस, साउथ अफ्रीका,