दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में बड़े बदलाव को लेकर दिए सकेंत, कहा 2023 विश्व कप के बाद बदल जाएगा सबकुछ

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
दिनेश कार्तिक

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की निर्णायक समिति को भंग कर दिया था। अब खबरें हैं कि टीम इंडिया का कोच भी एक नया चेहरा बन सकता है। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी समेत कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल किया जा रहा है। इसको लेकर रवि शास्त्री ने भी अपने बयान दिए हैं। इसको लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी बड़ा खुलासा किया है।

कोच को लेकर क्या बोले दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि

“भारत का न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने से पहले ही बांग्लादेश द्वारा शुरू हो जाएगा। कोई इंसान एक साथ दो जगहों पर नहीं हो सकता। इसी वजह से इस सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आराम दिया गया है, जैसा कि हम कहते हैं 30 तारीख को टीम बांग्लादेश जा रही है और न्यूजीलैंड की सीरीज 30 तारीख को खत्म नहीं होगी। मुझे नहीं लगता कि वह एक समय में दो जगहों पर हो सकते हैं और इस इस परिस्थिति को आसानी से समझा जा सकता है।”

दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया के दो कोच बन सकते हैं। क्योंकि 2023 में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के साथ कई टेस्ट सीरीज भी खेलनी हैं। उन्होंने कहा कि

“टीम इंडिया को 2023 के वनडे विश्व कप के बाद यह देखने मिल सकता है कि टेस्ट और सीमित ओवर के लिए अलग कोच होंगे, जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि इंग्लिश टीम ने भी इसे अपनाया है और यह काफी रूप से मददगार भी है। जब इतनी अधिक मात्रा में क्रिकेट खेला जाता है। जहां कुछ दौरे पर एक ही समय पर होते हैं तो आपके पास ऐसे कोच होंगे जो उपयोगी हैं।”

इसको लेकर क्या बोले रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि

“उन्हें खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है. इतना ब्रेक लेना सही नहीं है। आपको आईपीएल के दौरान 2 से 3 महीने मिलते हैं। एक कोच के रूप में आराम करने के लिए यह पर्याप्त होते हैं लेकिन बाकी समय मुझे लगता है कि कोच को हमेशा टीम के साथ रहना चाहिए।”

Tags: एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़,