IPL 2023 में सुपर फ्लॉप रहे Dinesh Karthik की चमक गई किस्मत, WTC FINAL 2023 के लिए लंदन से आ गया बुलावा

By Sameeksha dixit On June 1st, 2023
Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: एक वक़्त था जब दिनेश कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर थे. लेकिन एक वक़्त के बाद वो फ्लॉप होते चले जा रहे हैं. उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है. बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 आने वाली 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह बड़ा मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. आइए दिनेश कार्तिक के लिए क्या खुशखबरी है ये आपको बताते हैं.

Dinesh Karthik को मिला बड़ा तोहफा, जानिए क्या हुआ

दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बीत कुछ समय से कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा था. ऐसे में उनके करियर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. लगभग यही माना जा रहा था की कार्तिक का करियर अब क्रिकेट में खत्म हो चुका है.

बता दें की, दिनेश कार्तिक को WTC फाइनल 2023 के लिए लंदन  बुलाया गया है. उनको बुलावा खेलने के लिए नहीं आया है. ये बुलावा कमेंट्री के लिए आया है. दिनेश कार्तिक 7 जून से होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच में कमेंट्री पेनल का हिस्सा होंगे. WTC के 2021 में हुए फाइनल में भी कमेंट्री पेनल का हिस्सा थे.

फाइनल में नज़र आएंगे दिनेश कार्तिक

वैसे तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आरसीबी की तरफ से आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन अब वो टीम इंडिया के साथ बराबर WTC फाइनल में मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, इंग्लैंड में होने वाले इस ग्रैंड फाइनल के लिए कमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर होंगे.

इसी के साथ सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, नासिर हुसैन और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी नज़र आएंगे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर अब दर्शक अभूत उत्सुक हैं क्योंकि फिर से एक बार उनकी कमेंट्री सुनने को मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें: डॉक्टर के परिवार से आते हैं कार्तिक आर्यन, परिवार संग शेयर की थी फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Tags: जस्टिन लैंगर, दिनेश कार्तिक, रवि शास्त्री, रिकी पोंटिग,