पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी डाल दिया नमक और मिर्च, वीडियो के जरिए खिलाड़ियों को किया ट्रोल

By Satyodaya On September 13th, 2022
पाकिस्तान की हार का Delhi Police ने भी लिया मजा, वीडियो के जरिए खिलाड़ियों को किया ट्रोल

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। इसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया, तो वहीं मैच के दौरान पाकिस्तान द्वारा बहुत खराब फील्डिंग देखने को भी मिली। पाकिस्तानी फील्डर्स ने अपनी गलतियों से रन दे दिए पर साथ ही उसने कैच ब्लॉक की है, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस में भी पाकिस्तान को कॉल किया है।

पाकिस्तान टीम को दिल्ली पुलिस ने किया ट्रोल

श्रीलंका के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे जब 51 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी 19 ओवर की आखिरी गेंद पर राजपक्षे ने हवाई फायर मार दिया,जिसको वह सही टाइम से नहीं फेंक पाए थे। ऐसे में बाउंड्री पर खड़े आसिफ अली और शादाब खान ने कैच छोड़ा। इसको लपकने के चक्कर में एक दूसरे को ही उन्होंने टक्कर मार दी और उनके हाथ से कैद छूट गया

जोकि पाकिस्तान को बहुत ज्यादा महंगा पड़ गया, जिसके बाद 45 गेंद का सामना करते हुए राजपक्षे ने 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए,तो वही भानुका की टीम का स्कोर 170 बन गया।

ऐसे कैच ड्रॉप करने पर अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने ट्रोल किया है और अपने अकाउंट पर आसिफ अली और शादाब खान की कैच ड्रॉप करने वाले वीडियो को शेयर करते हुए पीछे बैकग्राउंड में ए भाई जरा देख के चलो का गाना भी लगाया है।

पाकिस्तान की हुई हार

पाकिस्तान टीम के कैप्टन बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला खुद ले लिया,जिसकी वजह से श्रीलंका ने 71 रन की बढ़िया पारी खेली और वानिंदू हसारंगा ने भी 36 रन जड़े। 171 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान खान और अहमद ने क्रमश 55 और 32 रनों की बढ़िया पारी खेली।

अगर श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो प्रमोद मदुशन ने टीम के सफल गेंदबाज की तरह से काम किया उन्हें 4 ओवर के स्पेल 34 रन देकर 4 विकेट लिए। तो वही हसरंगा ने तीन चमिका करुणारत्ने ने 2 विकेट अपने नाम किए।

इसे भी पढ़ें-World Cup 2022 से पहले रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगी भारत की कप्तानी, जल्द चयनकर्ता लेंगे बड़ा फैसला

Tags: आसिफ अली, दिल्ली पुलिस, पाकिस्तान, भारतीय टीम, शादाब खान,