भारत को चित करने के लिए इंग्लैंड ने खेल डाला सबसे बड़ा खेल, सेमीफाइनल से पहले इस विस्फोटक खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

By Twinkle Chaturvedi On November 8th, 2022
आईपीएल (IPL)

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का दूसरा सेमीफाइनल भारत (INDIA) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में 10 नवंबर को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप-1 में 3 मुकाबले जीतकर और 7 पाइंट से वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं। टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अच्छी ही नजर आयी हैं। टीम के पास घातक गेंदबाजी व बल्लेबाजी यूनिट हैं।

आप खुद ही इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस टीम के नौवें बल्लेबाज के रूप में क्रिस वोक्स उतरते हैं वह कितनी ज्यादा मजबूत हैं। अब टीम ने भारत को पटखनी देने के लिए और ज्यादा तैयारी कर ली हैं। डेविड मलान (DAWID MALAN) अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जिसके जगह पर इंग्लैंड ने रिप्लेसमेंट की घोषणा कर भारत की मुसिबतों को बढ़ाने का काम किया हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से जीत कर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी भारतीय टीम, यहाँ जानिए कैसे

डेविड मलान की जगह लेंगे यह खिलाड़ी

डेविड मलान (DAWID MALAN) इंग्लैंड की टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं मिडिल ऑर्डर में वह टिक गए तो जीत इंग्लैंड की पक्की हो जाती हैं, लेकिन सेमीफाइनल जैसे अहम मैच से पहले डेविड मलान ग्रोईन इंजरी के चलते अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं इस बात से इंग्लिश टीम को तो झटका लगा हैं लेकिन अब इंग्लैंड ने ऐसा फैसला लिया हैं जिससे भारत को झटका लग गया हैं।

दरअसल डेविड मलान की जगह पर फिल सॉल्ट (PHIL SALT)  को शामिल कर लिया गया हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी क्रिकेट बोर्ड ने डेविड मलान की जगह पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों के लिए चुना हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज हैं फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट का टी20 रिकॉर्ड काफी ज्यादा शानदार हैं। उन्होने अपनी घातक बल्लेबाजी से टीम को अच्छे पोजिशिन में रखा हैं। अब जब फिल सॉल्ट इंग्लैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में उतरेंगे तो अपना रिकॉर्ड सिद्ध करते हुए नजर आएंगे। फिल सॉल्ट ने अहब तक इंग्लैंड के लिए 11 मुकाबलो में 164.3 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। उन्होने टी20 में 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। डेविड मसान जैसे खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए फिल सॉल्ट से बेहतर विकल्प कोई और नहीं होता।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप के पहले इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ सेमीफाइनल से बाहर, भारतीय टीम की खुल गई किस्मत

Tags: इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, डेविड मलान, फिल सॉल्ट,