टी20 वर्ल्ड कप के पहले इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ सेमीफाइनल से बाहर, भारतीय टीम की खुल गई किस्मत

By Tanu Chaturvedi On November 7th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। सुपर 12 मुकाबले में जीतकर इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच लड़ना है। इस मुकाबले में जिस टीम के जीत होगी वो फाइनल का टिकट हासिल करेगी। वहीं इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार डेविड मलान (Dawid Malan) का सेमीफाइनल मैच में खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है।

डेविड मलान को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले लगी चोट

टी20 वर्ल्ड कप के इस अहम मुकाबले से पहले स्टार खिलाड़ी डेविड मलान को चोट लग गई, इस कारण वह मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। टीम को डेविड के न खेलने से तगड़ा झटका लगा है। कमर में चोट की वजह से मलान (Dawid Malan) क्रीज पर नहीं पहुंच सके। जिसके बाद अब मलान के भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर होने की संभावना है। लेकिन अभी तक इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड या टीम के किसी खिलाड़ी ने कोई भी बयान नहीं दिया है।

श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर में मलान ने भानुका राजपक्षे का कैच लपकने के लिए मैदान से बाहर छलांग लगाई, जिसके बाद वह लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए।  इसके बाद फिजियो को मैदान में भेजा गया और फिजियो की सलाह के बाद उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया गया। फील्डिंग के लिए क्रिस जोर्डन को भेजा गया। हालांकि टीम की ओर से बाद में बताया गया कि डेविड को कमर पर चोट आई है।

डेविड मलान की जगह कौन हो सकता है शामिल

टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान को चोट लगने के बाद उनकी जगह क्रिस जोर्डन और फिल साल्ट को शामिल किया जा सकता है। टीम के लिए यह मुश्किल वक्त है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा खिलाड़ी उनकी टीम में जगह लेगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच का यह सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Tags: इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल, डेविड मलान,