डेविड वॉर्नर ने दिया ग्लव्स तो मां और भाई के साथ स्टेडियम में झूम गया लड़का, इमोशनल वीडियो हुआ तेजी से वायरल

By Tanu Chaturvedi On November 23rd, 2022
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी डेविड वॉर्नर अपने क्रिकेट के कारण हर उम्र के लोग डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को पसंद करते हैं, लेकिन बच्चे डेविड वॉर्नर के सबसे बड़े फैन हैं। साथ ही डेविड भी स्टेडियम में बच्चों के साथ हंसी मजाक करते रहते हैं। ऐसे ही एक सीरीज के बीच एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डेविड वॉर्नर एक बच्चे को अपना ग्लव्स देते नजर आ रहे हैं।

क्या हुआ जिसे देख फैंस हो गए फैन

इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर डेविड वॉर्नर जब वह ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तब उन्होंने अपना ग्लव्स एक बच्चे को दे दिया जो स्टैंड में खड़ा होकर उनको चीयर कर रहा था। इस वीडियो में बच्चा ग्लव्स पाकर बहुत खूश हो जाता है और सीधे ग्लव्स को लेकर अपने मां और भाई के पास चला जाता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है, जोकि बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बच्चे के साथ यह व्यवहार देखकर सभी डेविड वॉर्नर की तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 2-0 से आगे चल रहा है। 269 रनों की साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर ने 102 गेंदो में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 106 रनों की पारी खेली, वहीं ट्रेविस हेड ने 130 गेंदो में 16 चौके और 4 छक्के की मदद से 152 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 21 और मिचेल मार्श ने 30 रनों की पारी खेली।

इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में इंग्लैंड के सामने 356 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड 142 रनों पर ऑलआउट होकर मैच हार गया. डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वन डे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी अब दूसरे नंबर आ गए हैं। बॉल टेंपरिंग मामले के बाद आजीवन कप्तानी पर बैन की सजा पाने वाले वॉर्नर पर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बैन हटा सकती है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि डेविड ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान बन सकते हैं।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टीम इंग्लैंड, डेविड वॉर्नर,