IPL 2022, DC vs RR: मिचेल मार्श के शानदार प्रदर्शन के दमपर दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट जीती, राजस्थान रॉयल्स को मिली शर्मनाक हार

By Aditya tiwari On May 12th, 2022
IPL 2022, DC vs RR: मिचेल मार्श के शानदार प्रदर्शन के दमपर दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट जीती, राजस्थान रॉयल्स को मिली शर्मनाक हार

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 58वां मैच आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) और राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम आमने-सामने थी. जिसमें ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 8 विकेट से कर लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने दिया था 161 रनों का लक्ष्य

रविचंद्रन अश्विन अब गेंद के साथ बल्लेबाजी में भी दिखा रहे है जलवा, बन सकते है बड़ा विकल्प

रविचंद्रन अश्विन अब गेंद के साथ बल्लेबाजी में भी दिखा रहे है जलवा, बन सकते है बड़ा विकल्प

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही. जोस बटलर (JOS BUTTLER) ने जहाँ मात्र 7 रन बनाए तो वहीं यशस्वी जयसवाल ने 19 रन जोड़े. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे रविचंद्रन अश्विन (RAVICHANDRAN ASHWIN) ने 50 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने 48 रनों की पारी खेली.

वहीं अंत में संजू सैमसन (SANJU SAMSON) सिर्फ 6 रन तो वहीं रियान पराग ने भी 9 रन ही जोड़े. रसी वन डर डूसेन (RASSIE VAN  DER DUSSEN) ने नाबाद 12 रन बनाए. जिसके कारण उनकी टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट गंवा कर 160 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए चेतन सकरिया, एंरिच नोर्तें और मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) ने 2-2 विकेट अपने नाम किया था.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज करके जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए श्रीकर भरत तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) ने नाबाद 52 रन बनाए. वहीं मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) ने भी 89 रनों की शानदार पारी खेली.

अंत में कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने 4 गेंदो में 13 रन बनाकर अपनी टीम को 8 विकेट से मैच जीताया. राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया इस जीत के साथ ही दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी है.

Tags: दिल्ली कैपिटल्स, मिचेल मार्श, रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स,