IND vs SL: शर्मनाक हार के बाद दासुन शनाका ने इन खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार, प्लेयर्स पर निकाल दिया अपना गुस्सा

By Adeeba Siddiqui On January 15th, 2023
दासुन शनाका

भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका एक बार फिर हारती दिखी. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 391 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसी हर के साथ श्रीलंका भारत के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज भी हार गई. हार से निराश होते हुए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने मैच प्रेजेंटेशन में अपना बयान दिया.

दासुन शनाका का बयान

भारत के खिलाफ आखिरी मैच में शर्मनाक हार अपने नाम करने के बाद और सीरीज अपने हाथ से गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने मैच प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कहा,

“ये बेहद निराशाजनक रहा. इस तरह का गेम हम बिलकुल नहीं चाहते थे लेकिन कभी कभी होता है. हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो को अपने ऊपर काम करना होगा और भारतीय पिच पर विकेट हासिल करना और रन बनाना सीखना होगा. अगर गेंदबाज लगन दिखाते तो गेंदबाजी किसी और तरह की ही होती और हमें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते समय लगन के साथ ही खेलना पड़ता है. मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूं, इतना बेहतरीन और इस लेवल का क्रिकेट खेलने के लिए.”

IND vs SL: मैच का हाल

आज भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जो की बेहतरीन रहा. भारतीय टीम ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ये टीम के किए बेहद किफायती साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी की सहायता के साथ ही 391 रनों का बड़ा लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ रखा.

इस लक्ष्य को चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया और महज 22 ओवर में 73 रन जड़ते हुए पूरी तरह ध्वस्त हो गई. आज के इस मुकाबले में एक ओर जहां भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाड़ियों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. आज के इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका महज 11 रन बना कर पवेलियन लौट गए थे.

Tags: IND vs SL, दासुन शनाका,