IND vs SL: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, 317 रनों से जीतकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप

By Aditya tiwari On January 15th, 2023
रोहित शर्मा

केरल के त्रिरूवंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद विराट कोहली के शानदार शतक के दमपर भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 390 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम नहीं कर सकी और 317 रनों से मैच हार गई. सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप कर दिया.

भारतीय टीम ने दिया था 391 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी 97 गेंदो में 116 रनों की पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने सिर्फ 110 गेंदो में ही नाबाद 166 रनों की पारी खेली.

जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 38 रनों की अहम पारी खेली. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 390 रन बनाए. कसुन रजीथा और लाहिरू कुमारा ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं चमिका करूनारत्ने ने भी 1 अहम विकेट हासिल किया है. श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह से नतमस्तक ही नजर आए.

रोहित शर्मा की टीम ने किया क्लीन स्वीप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका. नुवानिंदु फर्नेंडो ने 19 रन तो वहीं कप्तान दासुन शनाका ने 11 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाजो के अलावा कोई और खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सका. जिसके कारण उनकी टीम मात्र 65 रनों पर ही सिमट गई और 317 रनों से मुकाबला हार गई. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए तो वहीं मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट हासिल किया. जिसके कारण ही रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया.

Tags: भारत बनाम श्रीलंका, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, शुभमन गिल,