शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर रच दिया एक इतिहास, दिग्गजो को भी छोड़ दिया बहुत पीछे

By Tanu Chaturvedi On January 15th, 2023
शुभमन गिल

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज में बिजी है। टी20 सीरीज तो टीम इंडिया अपने नाम कर चुकी है। वहीं वनडे सीरीज के अब तक के दो मैच भी टीम इंडिया के खाते में ही आए हैं। वनडे सीरीज का तीसरा मैच 15 जनवरी को होना है। तीसरा वनडे ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

सीरीज के दूसरे वनडे में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है जिसने कुछ खास पारी तो नहीं खेली लेकिन इस मैच के बाद विराट कोहली को भी मात दे दी है। हम बात कर रहें शुभमन गिल की। शुभमन गिल ने अब तक 17 वनडे मैच खेलकर एक रिकॉर्ड बनाया है।

कैसे किया विराट कोहली को पीछे

गिल ने 17 वनडे मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 778 रन बनाकर न केवल कोहली बल्कि श्रेयस अय्यर को भी पछाड़ दिया है।  778 रन बना लिए हैं, इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 757 रन बनाए थे। वहीं, पिछली साल भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 750 रन बनाए थे।

शुभमन गिल का ऐसा है करियर

शुभमन इन दिनों रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतर रहे हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार खेल दिखा चुके हैं। उन्होंने 17 वनडे मैचों के अलावा भारत के लिए 13 टेस्ट और 3 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 736 रन बना चुके हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्होंने 1 अर्ध शतक और एक शतक भी लगाया है।

Tags: विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रीलंका वनडे सीरीज, श्रेयस अय्यर,