T20 WORLD CUP: न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फिर सकता हैं पानी, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हुआ यह स्टार ऑलराऊंडर

By Twinkle Chaturvedi On October 7th, 2022
T20 WORLD CUP: न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर फिर सकता हैं पानी, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल हुआ यह स्टार ऑलराऊंडर

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 अब बहुत करीब आ चुकी हैं। 16 अक्टूबर से यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया में शुरू होगा और 13 नवंबर को इसका विजेता हम सबके सामने होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (NEW ZEALAND CRICKET TEAM) जिन्होने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाते हुए केन विलियम्सन (KANE WILLIAMSON) की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) बाजी मार गई और न्यूजीलैंड के हाथों निराशा हाथ लगी थी।

अब जब न्यूजीलैंड इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी तो टीम वहीं पहुंचना जाहेगी जहां से उन्होने छोड़ा था और ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन अब न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही हैं जो उनके वर्ल्ड कप जीतने में बाधा डाल सकती हैं। दरअसल न्यूजीलैंड का स्टार ऑलराऊंडर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए। आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी-

डेरिल मिचेल वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुए चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के स्टार खिलाड़ी डेरिल मिचेल (DARYL MITCHELL) चोटिल हो गए हैं। दरअसल न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जल्द ही एक त्रिकोणीय सीरीज शुरू होने वाली हैं। जिसके पहले डेरिल को दाहिने हाथ में चोट लग गई और वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

अब टी20 वर्ल्ड कप में उनके उपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। आज कल खिलाड़ियों के चोटें टीमों को काफी ज्यादा परेशानी देनी लगी हैं। खिलाड़ियों के चोट से टीम के लिए एक पल में सब बदलता हुआ नजर आता हैं। डेरिल मिचेल का उंगली पर बुरी तरह से फ्रैक्चर आ गया हैं। जिससे ठीक होने में उन्हें कम से कम दो हफ्ते लगने वाले हैं।

न्यूजीलैंड के कोच ने दिया बड़ा अपडेट

डेरिल मिचेल (DARYL MITCHELL) के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम मुसिबत में दिख रही हैं। क्योंकि महत्वपूर्ण खिलाड़ी की इतने अहम टूर्नामेंट से ठीक पहले चोटिल होना शुभ संकेत नहीं हैं। टी20 वर्ल्ड कप 16 से शुरू होगा। न्यूजीलैंड की टीम 15 अक्टूबर को को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होती दिखाई देगी।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड (GARY STEAD) ने डिरेल मिचेल के चोट और वह कब तक वापसी कर सकते हैं इसे लेकर पूरा अपडेट दिया हैं। गैरी स्टीड का कहना हैं-

“मिचेल की टी20 वर्ल्ड कप में उपलब्धता को लेकर समय आने पर विचार किया जाएगा। टीम को 15 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया रवाना होना हैं। यह दुखद हैं कि डेरिल चोटिल हो गया हैं। वह हमारी टी20 टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है। विश्व कप में हमारे पहले मैच में दो सप्ताह से अधिक का समय हैं और हमारे पास डेरिल की उपलब्धता पर विचार करने के लिए अभी समस्या हैं।”

Tags: केन विलियम्सन, टी20 वर्ल्ड कप 2022, डेरिल मिचेल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम,