इन 5 दिग्गजों ने दर्द में होते हुए भी नहीं छोड़ा टीम का साथ, चोटिल होते हुए भी जारी रखा मैदान पर खेल!

By Satyodaya Media On June 8th, 2022
इन 5 दिग्गजों ने दर्द में होते हुए भी नहीं छोड़ा टीम का साथ, चोटिल होते हुए भी जारी रखा मैदान पर खेल!

क्रिकेट (Cricket) के खेल में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। इतना ही नहीं कई बार तो खिलाड़ी अपनी जान की फ़िक्र किए बिना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश में चोटिल भी हो जाते हैं। खेल कोई भी हो प्लेयर्स का चोट से पुराना रिश्ता है । हमे अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जब खिलाड़ी को गेंद लग जाये या फील्डिंग के दौरान वो गिर जाये।

जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटों से जूझना पड़ता है।वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखे गए है जिन्होंने मैच के दौरान अपनी जान भी गंवाई है। हालांकि कुछ ऐसे भी दिग्गज देखने को मिले हैं जो दर्द में होने के बावजूद भी अपने टीम का साथ नहीं छोड़ते हैं, और मैच में अंत तक अपना सहयोग देते हैं ।आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ विशेष खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दर्द में भी अपना खेल अधूरा नहीं छोड़ा।

1.बर्ट सटक्लिफ

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं बर्ट सटक्लिफ  (Bert Sutcliffe), जिन्होंने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा सहस दिखाया जिससे लोग भावुक हो गए। इन्होने विषम परिस्तिथि में भी अपने टीम का साथ न छोड़ कर ये साबित कर दिया की इनका अपने देश के प्रति कितना प्यार है।

सन 1953-54 में खेला गया यह मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे भावनात्मक मैच में से एक है।  जहां दक्षिण अफ्रीका ने 132 रन से मैच जीता, लेकिन जोहान्सबर्ग में वे दुर्भाग्यपूर्ण टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों और समर्थकों के लिए साहस और लगन की मिसाल बन गयी, दरअसल न्यूजीलैंड में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना की खबर आई, जिसमें युवा कीवी क्रिकेटर बॉब ब्लेयर की मंगेतर की जान चली गयी थी।

इस दौरान, एडकॉक और आयरनसाइड में तेज बाउंसरों में से एक ने अपने सिर के किनारे पर नए पहुंचे बर्ट सटक्लिफ को मारा। सटक्लिफ गिनती के लिए नीचे था और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई और उन्हें वापस मैदान पर भेज दिया गया। वहीं अपने साथी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का विकेट लगातार गिरते हुए देखकर, सटक्लिफ ने अपनी पारी को फिर से शुरू करने का फैसला किया।

2. गैरी कर्स्टन

इन दिग्गज धुरंधरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है गैरी कर्स्टन (Gary kirsten)का नाम जिन्होंने लाहौर में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के दौरान अपने देश के प्रति वफादारी की मिशाल पेश कर दी थी। बता दें साल 2003-04 लाहौर में टॉस जीतने के बाद ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। मैच के दौरान कर्स्टन अपने घुटने के बल लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे थें। क्योंकि पाकिस्तान की टीम उनके चारो तरफ फैली हुई थी।

तौर पर जाहिर हो रहा था की वो चोटिल हो चुके हैं , और एक्स-रे ने जल्द ही खुलासा किया कि उनकी नाक टूट गई थी। बता दें दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में नियमित विकेट गंवाए और चार विकेट पर 149 रन बनाकर कर्स्टन बल्लेबाजी के लिए उतरे, उनका चेहरा मुश्किल से सभी चोटों के साथ पहचाना जा सकता था। लेकिन उन्होंने अपने देश और टीम का साथ न छोड़ने का फैसला किया।

3. रिक मैककोस्कर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज रिक मैककोस्कर (Rick Mccosker) का नाम दर्ज है , जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शताब्दी टेस्ट की पहली ही सुबह बॉब विलिस के आक्रामकता का सामना किया था। बता दें एक विलिस बाउंसर ने उनके चेरे पर मारा था, जिससे मैककोस्कर का जबड़ा टूट गया था।

जिसके बाद गेंद फिर स्टंप से टकराने के लिए आगे बढ़ी, लेकिन उन्हें चोट की परवाह किए बिना खेल को आगे बढ़ने की कोशिश की।वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 138 रन पर आउट हो गया, लेकिन डेनिस लिली और मैक्स वॉकर ने और भी भयंकर फॉर्म में इसका जवाब दिया। इस मैच में जीत बिना मैककोस्कर के साहस के मुमकिन नहीं था। ऐसे में उन्होंने चोटिल होने के बावजूद देश की लाज बचाई और अपना सफलता हासिल की।

4. मैल्कम मार्शल

इस लिस्ट में चौथे नंबर वेस्टइंडीज के तेज बल्लेबाज मैल्कम मार्शल (Malcolm Marshall) का नाम भी शामिल है, सन 1984 में सभी गेंदबाजों में से सबसे बड़ा माना जाता था। वहीं उनके नाम एक ऐसी उपलब्धि है जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये थी साल 1984 के हेडिंग्ले टेस्ट की पहली सुबह जब दो स्थानों पर उनके अंगूठे में टूटने की बात सामने आयी, जिसे इग्लैंड को लगा की उन्हें बड़ी सफलता मिलेगी हालाँकि ऐसा हुआ नहीं ।

मार्शल ने एक हाथ से बल्लेबाजी की, जिससे देख कर इंग्लिश फील्डर्स को उनपर हसी आने लगी। फील्डर उन्हें बेवकूफ के तौर पर देख रहे थे और तेज गेंदबाज उनके साथ मुस्कुराया।लेकिन उनकी मुस्कुराहट ज्यादा देर तक टिक नहीं पायी । उन्होंने अपने देश के लिए दर्द बर्दास्त करते हुए भी अपने खेल जारी रखा।

5. अनिल कुंबले

इस Cricket लिस्ट में पांचवे नंबर पर है भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble)। यह वाकया 2002 में खेले जा रहे वेस्टइंडीज बनाम भारत मैच का है ,जब बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मर्विन डिल्लन ने एक जोरदार शॉट लगाया जो सीधे अनिल कुंबले के जबड़े से आ लगी और उनके जबड़े से खून बहने लगा उनका खून गाल से होते हुए मैदान पर गिरने लगा।

सभी को लग रहा था शायद अब इस मैच में अनिल कुंबले ना खेल पाए लेकिन 20 मिनट के बाद खेल शुरु हुआ और अनिल कुंबले की मैदान में वापसी हुई।उन्होंने चोटिल होने के बावजूद अपने देश के प्रति अपनी भावनाओं को नहीं तोड़ा और खेलना जारी रखा।

Tags: अनिल कुंबले, गैरी कर्स्टन, मैल्कम मार्शल,