9 ऐसे मौके एक ही टीम के खिलाड़ियो के बीच हुई हाथापाई, एक ने तो कप्तान पर हमले के लिए उठा लिया था चाकू

By Aditya tiwari On September 2nd, 2022
9 ऐसे मौके एक ही टीम के खिलाड़ियो के बीच हुई हाथापाई, एक ने तो कप्तान पर हमले के लिए उठा लिया था चाकू

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमे कभी-कभी भावनाएं देखने को मिल जाती है.इन्ही भावनाओं के कारण मैच में हमें कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसकी हम कभी कल्पना भी नही कर सकते.वैसे तो मैच में आपने कई बार खिलाडी को विरोधी टीम के प्लेयर्स से झगड़ते हुए देखा होगा आये दिन सुर्खियों में यह किस्से सुनने को मिल जाते है.

लेकिन क्या कभी आपने अपनी टीम के ही खिलाडी से झगड़ते हुए खिलाडियों को देखा है ऐसा क्रिकेट जगत में बहुत कम ही देखने को मिला है.आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही किस्सों पर नज़र डालेंगे जहा खिलाड़ी आपस में ही झगडा कर बैठे.

रविन्द्र जडेजा और सुरेश रैना

 

इंडिया क्रिकेट टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले रविन्द्र जडेजा(RAVINDRA JADEJA) और SURESH RAINA) वैसे तो काफी अच्छे दोस्त है लेकिन साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में दोनों आपस में भिड़ गए. दरअसल यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब रैना  ने मैच में कुछ कैच छोड़ दिए थे जिसके बाद जडेजा ने उनपर कुछ कमेन्ट किये जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. हालांकि मैच खत्म होते होते दोनों के बीच सब सही हो गया और दोनों मैच के बाद साथ देखे गये.

अहमद शहजाद और वहाब रियाज़

 

पकिस्तान के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब अहमद शहजाद (AHMED SHEZAD) को वहाब रियाज़ (WAHAB RIAZ) ने आउट किया था बता दे की पीएसएल क्रिकेट लीग के एक मैच में  वहाब ने अहमद को आउट करके उनपर कुछ कमेन्ट किये जिसके चलते अहमद भी आक्रामक हो गये और बीच मैदान दोनों झगड़ बैठे हालांकि उनकी इस हरकत के लिए पकिस्तान बोर्ड ने उनपर अच्छा खासा जुर्माना लगाया.

मैथ्यू हेडन और ग्लेन मैकग्राथ

 

साल 1994 में भी एक ही टीम के दो खिलाडी आपस में झगड़ते हुए दिखे थे. बता दें की ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे मैथ्यू हेडन (MATHEW HYDEN) और ग्लेन मैकग्राथ (GLEN MEGRATH) की बीच कहा सुनी हो गयी थी दरअसल हेडन शॉट खेलकर जब रन लेने को भागे तो इसी बीच उन्होंने ग्लेन पर कुछ कमेन्ट किये जिसके बाद बीच मैदान में ही दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी हालांकि बाद में दोनों के बीच सब सही हो गया.

मोहम्मद आसिफ और शोएब अख्तर

पकिस्तान क्रिकेट टीम  के खिलाडी मोहम्मद आसिफ(MOHAMMAD ASIF) और शोएब अखतर (SHOIB AKHTER) को तो हमने कई बार विरोधी टीम के खिलाडियों से लड़ते हुए देखा है लेकिन साल 2007 में यह दोनों आपस में ही लड़ बैठे थे बता दे की शोएब अपने साथी खिलाड़ी आसिफ से इतना खफा हो गये थे की उन्होंने आसिफ के पेट पर बैट से हमला कर दिया जिसके बाद उनको 3 मैचों के लिए टीम से भी निकाल दिया गया  था हालांकि बाद में अपनी गलती मानते हुए उन्होंने माफ़ी मांग ली थी

माइकल क्लार्क और साइमन कैटिच

 

माइकल क्लार्क और साइमन कैटिच के बीच का विवाद  इस लिस्ट में काफी अलग तरह का विवाद है. बता दे की साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका से जीती थी जिसकी ख़ुशी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी गाना गाना चाहते थे लेकिन क्लार्क ने मना कर दिया क्यूंकि साथ में क्लार्क की फियांसे भी थी. जिसके बाद कैटिच क्लार्क से भिड़ गए और उनकी  गर्दन पकड़ ली. इस घटना के बाद कैटिच का करियर खत्म हो गया था वही क्लार्क को टीम की कप्तानी सौंपी गयी.

डग ब्रेसवेल और जेसी राइडर

 

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम  के खिलाडी जेसी राइडर (JESSY RIDER) का नाम हमेशा से ही विवादों के साथ जुड़ा रहा है साल 2014 में ही उनका एक और विवाद उनकी लिस्ट में शामिल हो गया था. बता दे की भारत बनाम  न्यूज़ीलैंड का मैच चल रहा थे  उसी दौरान जेस्सी और  ब्रेसवेल एक पार्टी में शामिल हुए जहां पर दोनों के बीच काफी झगडा हुआ. दोनों के बीच हुए इस झगड़े से उन्हें अगले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था

हरभजन सिंह और श्रीसंथ

साल 2008 का वो आईपीएल भला कौन भूल सकता है जहाँ पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी  हरभजन सिंह ने अपने ही देश की टीम के खिलाड़ी को चाटा मारा था बता दे की  श्रीसंत की टीम पंजाब मैच जीत चुकी थी जिसके बाद हारी हुई टीम मुंबई के खिलाडी हरभजन ने मैच के बाद श्रीसंत को थप्पड़ जड दिया था. हरभजन को उनकी इस गलती के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.

विराट कोहली और गौतम गंभीर

आईपीएल क्रिकेट लीग हमेशा से ही विवादों का केंद्र बना है ऐसे में यहाँ एक मैच के दौरान दो दिग्गज बल्लेबाज़ आपस में लड़ बैठे.जी हाँ  हम बात कर रहे है विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) की उस नोक झोक जोकि हमे आईपीएल में एक मैच के दौरान देखने को मिली थी. जहा पर दोनों ही बल्लेबाज़ काफी आक्रामक दिखे. हालांकि बीच मैदान इस लड़ाई में साथ के कुछ खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था .

गैरी एलेक्जेंडर और रॉय गिलक्रिस्ट

 

साल 1950 में हुई गैरी एलेक्जेंडर और रॉय गिलक्रिस्ट की लड़ाई को शायद इतिहास हमेशा याद रखेगा जहा पर एक खिलाडी ने अपनी टीम के कप्तान पर चाकू से हमला कर दिया था क्या है पूरा मामला आइये जानते है.

बता दे की अमृतसर में हो रहे नार्थ जोन के खिलाफ क्रिकेट मैच में रॉय लगातार बाउंसर गेंदे फेंक रहे थे जिसके बाद कप्तान गैरी ने उन्हें  ऐसा करने से मना किया. लेकिन बाद में जब टीम का लंच हुआ तो यह बात इतनी बढ़ गयी कि गिलक्रिस्ट ने अपने कप्तान गैरी पर  चाकू से हमला करना चाहा हालांकि इसके बाद रॉय को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था

 

Tags: गौतम गंभीर, जेस्सी रायडर, माइकल क्लार्क, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली, विरात्कोहली, श्रीसंथ, सुरेश रैना, हरभजन सिंह,