सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने जड़ दिया तिहरा शतक, जल्द दोनों भाई बन सकते हैं भारतीय टीम का हिस्सा

By Tanu Chaturvedi On January 23rd, 2023
मुशीर खान

टीम इंडिया के लिए खेलने वाले मुंबई के शानदार खिलाड़ी सरफराज खान को उनकी परफॉर्मेंस के बाद कौन नहीं जानता। वह अपनी पारी में शानदार शतक जड़कर काफी फेमस हो गए हैं। वह एक के बाद शतक जड़कर भारतीय सेलेक्टर्स का ध्यान खींच रहे हैं। धाकड़ प्रदर्शन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। लेकिन इसी बीच सरफराज खान के 25 वर्षीय भाई चर्चा में आ गए हैं। मुशीर खान ने सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ा है, जिसके बाद हर जगह उनकी ही बात होने लगी है।

तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने मुशीर

मुशीर खान और सरफराज खान भाई हैं, दोनों टीम मुंबई की तरफ से ही घरेलू मैच खेलते हैं। सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान मुंबई और हैदराबाद की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 704 (घोषित) रन बनाए। मुशीर ने 367 गेंदों में 339 रन अपने बल्ले से निकाले, इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 9 छक्के भी लगाए। मुशीर खान के अलावा मुंबई के ही विनोद ने भी दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 214 रनों की पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी में भी मिला था मौका

आपको बता दें कि मुशीर खान ने ए डिवीजन गेम में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 133 गेंदों में 172 रन बनाए थे। उनको पिछले साल रणजी ट्रॉफी में भी जगह मिली थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। जगह मिलने पर उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता और भाई से रणजी ट्रॉफी के बारे में बहुत कुछ सुना। मुझे जब मुंबई से डेब्यू का मौका मिला था तब मेरे पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं थे। मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये दिन इतनी जल्दी आ जाएगा।

Tags: मुशीर खान, सरफराज खान, सीके नायडू ट्रॉफी,