टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जो था कभी स्विंग मास्टर, अब 2 साल से टीम इंडिया में वापसी का कर रहा है प्रयास

By Tanu Chaturvedi On January 21st, 2023
भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और गेंदबाज का करियर उनकी परफॉर्मेंस पर बेस्ड होता है। टीम इंडिया के पास फिलहाल कई बड़े खिलाड़ी हैं, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। लेकिन इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो कभी टीम इंडिया के लिए शानदार खेल खेलते थे। उस खिलाड़ी का नाम है भुवनेश्वर कुमार।

स्विंग मास्टर कहे जाते हैं भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्विंग मास्टर कहे जाते हैं। भुवनेश्वर कुमार भारत के प्राइम तेज गेंदबाज थे, लेकिन अब वह टीम में जगह बनाने के लिए भी तरस रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार पिछले दो सालों से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। तब से वह एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 121 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 35.1 के औसत से 141 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें स्विंग का किंग माना जा रहा था। पर फिलहाल वह टीम से दूर हैं।

टीम इंडिया को मिला नया स्विंग मास्टर

टीम इंडिया के पास पहले भुवनेश्वर कुमार जैसा खिलाड़ी था। वह फिलहाल टीम से दूर हैं, उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज हिस्सा हैं। साल 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मोहम्मद सिराज स्विंग के अलावा अपनी रफ्तार से भी सभी को खासा प्रभावित कर रहे हैं।

इस समय टीम इंडिया की एकदिवसीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह लगातार भारतीय टीम को शुरुआत में अहम विकेट दिला रहे हैं। भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिला रहे हैं। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार पारी खेली थी। मोहम्मद सिराज को उनकी पारी के कारण प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया है।

दूसरे वनडे सीरीज में ऐसी है प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Tags: जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार, टीम इंडिया, भुवनेश्वर कुमार,