विश्व कप 2023 को जीतने के लिए वेस्टइंडीज टीम ने ब्रायन लारा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, टीम को बनायेंगे फिर से चैपिंयन

By Tanu Chaturvedi On January 30th, 2023
ब्रायन लारा

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी सभी इंटरनेशनल टीमों का मेंटॉर बनाया है। लारा बोर्ड की एकेडमी का भी काम-काज देखेंगे, उनका नाम विश्व के बड़े खिलाड़ियों में लिया जाता है। उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई मैच जिताए हैं।

लारा को लेकर क्रिकेट निदेशक ने कही ये बात

इसको लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कुछ कहा है। क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, ‘ब्रायन लारा सभी कोचों की मदद करेंगे और खिलाड़ियों को तकनीकी सलाह देंगे, ताकि उनका खेल सुधर सके। वनडे विश्व कप को देखते हुए उनकी नियुक्ति बहुत महत्वपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि उनके निर्देशन में हमारी टीमें अच्छा करेंगी।’

आपको बता दें कि ब्रायन लारा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चके हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दिया था। इसके बाद उन्हें जांस समिति में भी शामिल किया गया है। लारा के कार्यकाल का अभी समय निर्धारित नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह इस साल में होने वाले वनडे विश्व कप तक इस पद पर जरूर रहेंगे। वह जांच समिति में शामिल होने के साथ-साथ आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं।

क्रिकेट में रहा है ऐसा करियर

53 वर्षीय ब्रायन का पूरा नाम ब्रायन चार्ल्स लारा है, वह अपनी टीम और विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। ब्रायन लारा ने 17 सालों के अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 11,953 रन और 299 वनडे में 10,405 रन बनाए हैं। उन्होंने 34 टेस्ट शतक और 48 अर्धशतक बनाए। उनके नाम नाबाद 400 रन यानि चार शतकीय पारी लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी है। वनडे में उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक बनाए। उनके करियर के शानदार प्रदर्शन को देख कर ही उन्हें बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी वर्ल्ड स्पोर्ट स्टार ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Tags: ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड,