भारतीय टीम के अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद शेफाली वर्मा के घर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री

By Adeeba Siddiqui On January 30th, 2023
भारत

बीते दिन यानी 29 जनवरी को साउथअफ्रीका में भारत और इंग्लैंड अंडर 19 महिला टीम के बीच अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया. इस मैच में भारत की बेटियों ने जीत अपने नाम करते हुए सबको प्रभावित किया. इस टूर्नामेंट में फाइनल खेलते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया.

फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का कमाल देखने मिला जहां टीम की सबसे किफायती गेंदबाज ने 4 ओवर डालते हुए महज 6 रन लुटाए और बदले में 2 बड़े विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए इस भारतीय गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. वहीं पूरी टीम जीत के बाद काफी खुश नजर आई. कप्तान शेफाली वर्मा के परिवार वालों को बधाई देने मुख्यमंत्री उनके घर पहुंचे.

सीएम ने कही बड़ी बात

भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने पहला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीत अपने नाम नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. भारत की बेटियों ने पूरे देश के लिए फर्क का काम किया है. वहीं इस खिताब को अपने नाम करने के बाद भारतीय अंडर 19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे. उन्होंने शेफाली के घर जाकर घर वालों से बात कही की शेफाली और सभी टीम की खिलाड़ियों पर पूरे देश को फर्क है. आपको बता दें की शेफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक में रहती हैं.

भारतीय गेंदबाजों का जलवा

भारत और इंग्लैंड अंडर 19 महिला टीम के बीच बीते दिन यानी 29 जनवरी को खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. मैच में भारत की ओर से सबसे किफायती प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों का रहा. भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को कमज़ोर कर दिया था जिसके चलते पूरी इंग्लैंड की टीम केवल 68 रनों तक ही पहुंच सकी थी और भारत के आगे 69 रनों का लक्ष्य रखा.

इस लक्ष्य को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आसानी से महज 3 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए खिताब अपने नाम किया. भारतीय गेंदबाज अर्चना देवी ने 3 ओवर डालते हुए महज 17 रन लुटाए और बदले में 2 विकेट अपना नाम किए.

इसके बाद पार्श्वी चोपड़ा ने 4 ओवर डाला और 13 रन लुटाते हुए 2 विकेट हासिल किए. मन्नत कश्यप ने 13 रन लुटाए और बदले में 1 विकेट हासिल किया. कप्तान शेफाली वर्मा ने 1 विकेट चटकाया और केवल 16 रन लुटाए. सोनम यादव ने 1 विकेट हासिल किया. और महज 3 रन दिया. टिटास साधु ने 4 ओवर में केवल 6 रन लुटाए और बदले में 2 विकेट हासिल करते हुए सबसे किफायती गेंदबाज रहीं.

बीसीसीआई से मिलेगा इनाम

भारतीय टीम की ओर से अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक रन सौम्या तिवारी और गोगाडी तृष्णा ने जड़े. दोनो ने 24 24 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन जड़े. वहीं आपको बता दें की बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला अंडर 19 विजेता टीम को 5 करोड़ रुपयों की धनराशि इनाम स्वरूप देने का ऐलान किया है.

Tags: अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप, टिटास साधु, बीसीसीआई, मनोहर लाल, शेफाली वर्मा,