टी20 क्रिकेट में 20वां ओवर मेडन डालने वाले 4 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में यह भारतीय गेंदबाज भी हैं शामिल!

By Satyodaya Media On June 8th, 2022
टी20 क्रिकेट में 20वां ओवर मेडन डालने वाले 4 दिग्गज गेंदबाज, लिस्ट में यह भारतीय गेंदबाज भी हैं शामिल!

अंतिम ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना सबसे कठिन काम होता है। T-20 फार्मेट में 20वां ओवर सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस ओवर में काफी रन बनते है। ऐसे में 20वां ओवर किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल होता है। दरअसल अंतिम ओवरों में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने का पूरा प्रयास करते हैं, जिसके कारण गेंदबाज की धुनाई लगभग तय मानी जाती हैं लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जिन्होंने 20वां ओवर मेडन फेंका है।

अब आप ये सुनकर हैरान हो रहे होंगे लेकिन कुछ गेंदबाजों ने ये कारनामा किया हुआ है। आज इस लेख में हम 4 ऐसे गेंदबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय टी-20 में 20वां ओवर मेडन डाला हैं। इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज का नाम भी दर्ज है।

मोहम्मद आमिर –

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है। आमिर क्रिकेट जगत में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दरअसल आमिर ने ये कीर्तिमान टी20 विश्व कप 2010 ( T20 world cup 2010) के दौरान करके दिखाया था। जब वो ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेल रहे थे। मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

आमिर 20वाँ ओवर गेंदबाजी करने के लिए आयें और एक भी रन नहीं दिया था। अंतिम ओवर में मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट हासिल किये। जिसमें उन्होंने ब्रैड हैडिन (Brad Haddin), मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) और शॉन टैट (Shaun Tait) जैसे दिग्गजों का विकेट चटकाया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में 191 रन बनाये थे। हालाँकि इस अच्छे ओवर के बाद भी पाकिस्तान की टीम ये मैच 34 रनों से हार गयी थी।

जनक प्रकाश –

सिंगापुर क्रिकेट टीम के जनक प्रकाश ( Janak Prakash) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 2019 में जब कतर और सिंगापुर के बीच टी20 विश्व कप का क्वालीफायर मैच खेला जा रहा था। जहा पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर की टीम ने 187 रन बनाए थे। कतर की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें आखिरी ओवर में जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी।

बीसवें ओवर में गेंद जनक प्रकाश के हाथ में थी। इस ओवर में क़तर की टीम के बल्लेबाज मात्र एक रन ही बना पाए और वो भी उन्होंने बाई के रूप में बनाया। जो गेंदबाज के आकड़े ने नहीं जुड़ता है इसलिए जनक प्रकाश ने इस रिकॉर्ड को बना लिया था। इस कारनामे के बाद उनकी जमकर वाहवाही हुई।

जीतन पटेल –

2008 में वेस्टइंडीज की टीम और न्यूजीलैंड के बीच हैमिलटन में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा था। इस मैच के आखिरी ओवर में जीतन पटेल (Jeetan Patel) ने बल्लेबाजों को एक भी रन लेने का मौका नहीं दिया था इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट गँवा कर 191 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 192 रनों का लक्ष्य दिया था।

जीतन पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर गेंदबाजी करने आये और बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। दरअसल वेस्टइंडीज की टीम को इस ओवर में 37 रनों की जरुरत थी। इस ओवर की पहली गेंद पर दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर कैच आउट हो गये।

वही दूसरी गेंद पर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) रन नहीं बना पाए। ओवर की तीसरी गेंद पर किरोन पोलार्ड बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गवा बैठे। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये सुलेमान बेन (Sulieman benn)  ने अगली तीनो गेंद पर एक भी रन नहीं बनाए और ओवर खत्म हो गया। इस ओवर में बिना रन दिए 2 विकेट गिर गए थे।

नवदीप सैनी –

इस लिस्ट में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने भी अपना दर्ज कराया है।उन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्दापण टी20 मैच में ये कारनामा कर दिखाया था। सैनी ने जहाँ पर अपनी गति से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था। अपने पहले मैच के आखिरी ओवर में गेंद नवदीप सैनी के हाथ में थी और सामने बल्लेबाज थे किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जो 49 रन बना कर खेल रहे थे।

इस ओवर की पहले दो गेंद में किरोन पोलार्ड एक भी रन नहीं बना पाए। जबकि तीसरी गेंद पर वो किरोन पोलार्ड फुलटॉस गेंद को समझ नहीं पाए और अपना आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये ओशन थॉमस (Oshane Thomas) अगली तीन गेंदों पर वो एक भी रन नहीं बना सके। जिसके कारण नवदीप सैनी ने इस ओवर में 1 विकेट लेकर कोई भी रन नहीं दिया। अब क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज हो गया।

Tags: किरोन पोलॉर्ड, नवदीप सैनी, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद आमिर,