भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का टी20 विश्व कप 2022 के बाद खत्म हो गया करियर, जल्द करेंगे सबसे बड़ा घोषणा

By Tanu Chaturvedi On November 14th, 2022
भुवनेश्वर कुमार

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से टीम इंडिया बाहर हो गई है। टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। एडिलेड ओवल में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। भारत की हार का कारण भले ही कई खिलाड़ी रहे हो, लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्रमुख रहे।

गेंदबाजी में नहीं दिखाया खास दम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के मैच में भले ही ठीक-ठाक प्रदर्शन करते नजर आए हो, लेकिन वह इस अहम मुकाबले में फ्लॉप रहे। भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार का कारण साबित हुए हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग का जादू दिखाने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। उनका यह परफर्मेंस अनपेक्षित टीम जैसे नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ देखने को मिला।

वहीं, उन्होंने इस दौरान उन्होंने 18.4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 115 रन विरोधी टीम को दे डाले। भुवनेश्वर कुमार ने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में 2 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने 25 रन लुटाए। भले ही सुपर-12 के मैच में शानदार प्रदर्शन करते दिखाई दिए हों, लेकिन सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में उन्होंने भारतीय फैंस को काफी निराश किया। उनकी स्विंग और लाइन लेंथ गेंदबाजी की सख्त जरूरत थी।

ले सकते हैं संन्यास

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने उनकी जमकर धुलाई की। अगर भुवनेश्वर इंग्लिश टीम के जोस बटलर और एलेक्स को आउट कर देते तो शायद टीम इंडिया फाइनल में चली जाती। एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद भी टी20 में भुवनेश्वर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसी खबर है कि उनका टी20 वर्ल्ड कप में सफर अब खत्म होने वाला है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी जगह दी गई, मगर वह यहां भी अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाने में फेल हो गए। इसके बाद से उनके सन्यास लेने की बातें अब जोर पकड़ रही हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड दौरा, भुवनेश्वर कुमा,