बीसीसीआई के WOMEN IPL टीमों की टेंडर के लिए सामने आई बड़ी कंपनियां, 1 हजार करोड़ नेट वर्थ वाली टीम होगी शामिल

By Tanu Chaturvedi On January 23rd, 2023
बीसीसीआई

बीसीसीआई ने इस साल पहली बार में महिला आईपीएल के लिए टेंडर निकाला है। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने नाम सामने आए हैं। जिन टीमों को महिला आईपीएल का टेंडर चाहिए, उन्हें 25 जनवरी तक ये फाइनल लिस्ट सामने आ जाएगी। अपनी फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी। आइए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जिनके नाम इसके लिए सामने आए हैं।

25 जनवरी तक बीसीसीआई को देना है फाइनल नाम

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल को लेकर जिन कंपनियों ने टीमें खरीदने में दिलचस्पी बनाई है उनमें हल्दीराम और अपोलो जैसे नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में अडानी, अंबानी, हल्दीराम, कापरी ग्लोबल जैसी कंपनियों ने इसके टेंडर खरीदने में इंट्रेस्ट लिया है। इसके अलावा नमन ग्रुप, जेके सीमेंट ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

25 जनवरी तक सभी कंपनियों या दावेदारों को अपना नाम देना है, क्योंकि इसके बाद टीमों को खरीदने के लिए ऑक्शन शुरू हो जाएगा। कोई भी कंपनी या शख्स जिसकी नेटवर्थ एक हजार करोड़ है, वह टीम खरीदने के दावेदार होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अंबानी या अडानी में से कोई एक ग्रुप इस आईपीएल का टेंडर लेने का दावेदार होगा।

आपको बता दें कि जल्द ही महिला आईपीएल के लिए टीमें खरीदी जाएंगी। इस आईपीएल में महिला क्रिकेट टीम से संन्यास लेने वाली मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी शामिल हो सकती हैं। हाल ही में मिताली राज ने इस आईपीएल को लेकर कुछ बातें कहीं थीं। वहीं, झूलन गोस्वामी का नाम भी शामिल किया गया है।

वायकॉन 18 को दिए राइट्स

हाल ही में बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स बेचे हैं, जिनसे रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई है। बीसीसीआई ने वायकॉम 18 को पांच साल के लिए मीडिया राइट्स दिए हैं। आपको बता दें कि ये मीडिया राइट्स 7 करोड़ रुपये में बीसीसीआई ने बेचा है, मीडिया राइट्स खरीदने के लिए बड़ी कंपनियां रेस में शामिल रही थीं।

 

Tags: बीसीसीआई, महिला आईपीएल, वुमेंस आईपीएल,