बीसीसीआई की चयनकर्ता समिति के लिए आए 80 आवेदन, BCCI ने दिग्गज को पहले ही किया रेस से बाहर

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
बीसीसीआई

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति को भंग कर दिया था। सूत्रों अनुसार इसके बाद नई चयनकर्ता टीम चुनने के लिए टीम को पांच सदस्यीय चयन समिति के लिए 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस समिति में चेतन शर्मा के अलावा सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह थे। इन सभी ने मिलकर ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया था।

80 आवेदनों में हैं कौन कौन

बीसीसीआई ने नई चयनकर्ता टीम के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐलान के बाद खबर आईं थी कि पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया, पूर्व तेज गेंदबाज सलील अंकोला ने चयन समिति के लिए अप्लाई करने का फैसला किया है। अजीत अगरकर के भी अप्लाई करने की खबरें थीं। अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं। दरअसल, बीसीसीआई के नियमानुसार पूर्व खिलाड़ी ही मुख्य चयनकर्ता बन सकता है, जिसके पास सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हो।

अजीत अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी20 मैच खेले हैं। इसलिए वह इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा अंकोला ने भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की चयन समिति के अध्यक्ष हैं। अगरकर की तुलना में हालांकि अंकोला का अनुभव काफी कम है। उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे और एक टेस्ट मैच खेले हैं।

लक्ष्मण शिवारामाकृष्णनन ने किया आवेदन

पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवारामाकृष्णनन चेन्नई (तमिलनाडु) से हैं। सीनियर चयन समिति में शामिल होने की रेस में थे, लेकिन उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। लक्ष्मण तमिलनाडु से हैं, क्रिकेटर शरत श्रीधरन भी इसी प्रदेश से हैं और वो इस समय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष हैं इसलिए उन्हें सीनियर चयन समिति के लिए दावेदार नहीं माना जा सकता है। बीसीसीआई के नियमानुसार एक ही प्रदेश के दो लोग टीम का समिति का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।

Tags: चेतन शर्मा, टीम इंडिया, बीसीसीआई, लक्ष्मण शिवारामाकृष्णनन,