BCCI ने चली नई चाल अब राहुल द्रविड़ की जगह, गैरी कर्स्टन को कोच बनने का दिया ऑफर, आगे हुआ जमकर विवाद

By Sameeksha dixit On June 24th, 2023
BCCI

BCCI: इंग्लैंड के ओवल मैदान में WTC फाइनल हाल ही में खेला गया. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने निराशा जनक प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 समेत कोच पर  भी कई सवाल खड़े किए गए थे. बता दें की, टीम इंडिया इस वक़्त वेस्टइंडीज के टूर की तैयारी कर रही है. ये टूर बेहद ही अहम होने वाला है. आइए आपको बताते हैं की कोच राहुल द्रविड़ की जगह अब कौन लेने जा रहा है.

BCCI ने राहुल द्रविड़ को किया साइडलाइन, अब नहीं मिलेगा दुबारा मौका

बता दें की, इस साल भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है. भारत के परिपेक्ष से यह साल बहुत ही अहम माना जा रहा है. इसी के साथ बीते मैच का हाल देखते हुए अब BCCI और भी ज्यादा सख्त हो गया है. BCCI किसी भी तरीके से अब समझौता नहीं करना चाहता.

वही अगर बात राहुल द्रविड़ की हो तो उन्होंने कुछ ख़ास भूमिका नहीं निभाई है अभी तक. रवि शास्त्री से पदभार ग्रहण करने के बाद से राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में दौर कुछ खास नहीं रहा है. नवंबर 2021 के बाद भारतीय टीम ने लगातार टी20 विश्व कप और 2022 एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया. इस अवधि में विराट कोहली की कप्तानी का विवाद भी सामने आया.

इस कोच ने ठुकरा दिया ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब BCCI ने नए कोच के तौर पर गैरी कर्स्टन का नाम सामने रखा था. लेकिन गैरी कर्स्टन ने यह ऑफर ठुकरा दिया है. हालाँकि, वह भारत के हेड कोच के पद पर साल 2008 से 2011 के बीच काबिज थे. लेकिन अभी उन्होंने यह ऑफर को मना कर दिया है.

गैरी कर्स्टन को सबसे ज्यादा प्रशंसा तब मिली जब भारत ने धोनी की कप्तानी में शानदार 2011 का टूर्नामेंट जीता था. राहुल द्रविड़ जबसे कोच बने हैं तबसे टीम इंडिया को कुछ खास उपलब्धि हासिल नहीं हुई है.

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 ICC WTC फाइनल मुकाबले, अब ट्रॉफी जीतने के लिए हैं तैयार

Tags: गैरी कर्स्टन, राहुल द्रविड़,