टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी बैक टू बैक खेलेंगे 2 ICC WTC फाइनल मुकाबले, अब ट्रॉफी जीतने के लिए हैं तैयार

By Sameeksha dixit On June 2nd, 2023
Team India

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का अंत होने के साथ अब फिर से सभी का ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरफ हो जा चुका है. इंग्लैंड की टीम जहां 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ एक मैच की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. बता दें की, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला भी खेला जाना है. ये मुकाबला 7 जून को शुरू होगा. आइए आपको बताते हैं की कौन से हैं वो खिलाड़ी (Team India) जो खेलेंगे दो फाइनल.

Team India के तरफ से 4 स्टार प्लेयर खेलेंगे ये फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बता दें की, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल हो चुके हैं.

शुभमन गिल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. गिल की वजह से गुजरात को काफी बार जीतने में मदद मिली है. हालाँकि, आईपीएल के फाइनल मैच में गिल का बल्ला नहीं चला. फाइनल में ज़रूर दर्शकों को थोड़ी सी निराशा हुई थी.

अजिंक्य रहाणे में निभाएंगे अहम किरदार

टीम इंडिया (Team India) के शानदार प्लेयर अजिंक्य रहाणे के ऊपर भी बड़ी ज़िम्मेदारी है. अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया का हिस्सा हर वक़्त रहेंगे और फाइनल में भी नज़र आएंगे. बता दें की, इसके अलावा रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के तरफ से आईपीएल में खेले और बढ़िया प्रदर्शन किया.

जडेजा की वजह से ही एक तरह से चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मैच जीता था. दरअसल, आखिरी की दो गेंदों पर चेन्नई को जीतने के लिए 10 रनों की ज़रूरत थी. जडेजा ने आखिरी में एक छक्का और एक चौका लगाकर इतिहास रच दिया है.

 

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की वजह से IPL की ट्रॉफी हुई CSK के नाम तो धोनी ने जडेजा को उठाया गोद में, वीडिया हुआ वायरल

Tags: अजिंक्य रहाणे, टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा भारतीय टीम, शुभमन गिल,